खुद को गोली मार कर छात्र ने किया सुसाइड, मां ने स्कूल प्रिंसिपल पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
ललित ने उन्हें बताया कि फादर ने उसकी गलती न होते हुए भी बहुत इंसल्ट की है। इसके बाद ललित ने बेइज्जती के सदमे से परेशान होकर घर में पिता की लाइसेंसी पिस्टल से दाहिनी तरफ कनपटी पर गोली मार ली।
लखनऊ. राजधानी स्थित कैथेड्रिल सीनियर सेकेंड्री स्कूल के 12 वीं के स्टूडेंट ललित ने शनिवार काेे खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। ललित मडियांव थाने के केशवनगर एरिया का रहने वाला था। मृतक छात्र की मां और अन्य परिजनों ने स्कूल के फादर पर छात्र को प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
बाइक से छात्रा को मारी थी टक्कर, प्रिंसपल ने क्लास के सामने की इंसल्ट
- ललित यादव(18) की मां शिवा देवी ने बताया कि ललित कैथेड्रल सीनियर सेकेंड्री स्कूल में पढ़ता था।
- ललित के पिता अमरनाथ यादव एसपी लखीमपुर के यहां स्टेनो हैं।
- शिवा देवी केशवनगर में बेटे ललित और सुमित के साथ रहती हैं।
- शनिवार को ललित अपनी अपाचे बाइक से स्कूल के लिए निकला था।
- उसकी बाइक से गलती से स्कूल की ही छात्रा की साइकिल में ठोकर लग गई थी।
- इस टक्कर में उसके साइकिल का पहिया तिरछा हो गया था और छात्रा को मामूली चोटें आई थीं।
- ललित ने सॉरी बाेलकर उसे साइकिल बनवाने के लिए 150 रूपए भी दिए थे।
- पर छात्रा ने इसकी शिकायत स्कूल के फादर से कर दी।
-इसके बाद उन्होंने पूरी क्लास के सामने ललित की बेइज्जती कर डाली।
स्कूल में जमा हो गई थी स्टूडेंट की बाइक और मोबाइल
- मां शिवा देवी ने बताया कि स्कूल में फादर ने ललित की बाइक और मोबाइल जमा करवा लिया।
- इसके बाद फादर ने ललित के पिता को फोन करके पूरी घटना की सूचना दी।
- इस पर मां शिवा देवी स्कूल से ललित को घर लेकर आ गईं।
- इस दौरान ललित ने उन्हें बताया कि फादर ने उसकी गलती न होते हुए भी बहुत इंसल्ट की है।
- इसके बाद ललित ने बेइज्जती के सदमे से परेशान होकर घर में पिता की लाइसेंसी पिस्टल से दाहिनी तरफ कनपटी पर गोली मार ली।
-गोली की आवाज सुनकर मां जब ललित के पास पहुंचीं तो ललित तड़़प रहा था।
-आनन फानन में उसे ट्रॉमा सेंटर में एडमिट करवाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
-पुलिस ने मौके से पिस्टल और खाली खोखा अपने कब्जे मे लेकर जांच शुरू कर दी है।
-इसके लिए फोरेंसिक टीम ने पूरे घर से नमूने एकत्रित किए हैं।
स्कूल प्रशासन ने साधी चुप्पी
- इस मामले में जब हजरतगंज स्थित कैथेड्रल स्कूल के प्रिंसिपल फादर मैवलिन से संपर्क किया गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।
-ललित की मौत से परिवार में मातम का माहौल है, तो स्कूल में सुसाइड चर्चा का विषय बना हुआ है।
आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...