UP BOARD EXAM 2018: अब 10वीं-12वीं छात्र बिना आधार कार्ड के दे सकेंगे परीक्षा
हाल ही में माध्यमिक शिक्षा विभाग ने यूपी बोर्ड परीक्षा में परीक्षा केंद्र पर छात्रों को आधार लाना अनिवार्य कर दिया था। हालांकि, अभी जिला विद्यालय निरीक्षक स्तर पर लिखित आदेश नही पहुंचा है, लेकिन माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा के दौरान एग्जाम सेंटर पर आधार नहीं लाना होगा।;
लखनऊ: यूपी बोर्ड परीक्षा (2018) देने वाले परीक्षार्थियों को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) राहत देने जा रहा है। जिन छात्रों के पास आधार नहीं है, वो इस साल बिना आधार के परीक्षा दे सकेंगे।
हाल ही में माध्यमिक शिक्षा विभाग ने यूपी बोर्ड परीक्षा में परीक्षा केंद्र पर छात्रों को आधार लाना अनिवार्य कर दिया था। हालांकि, अभी जिला विद्यालय निरीक्षक स्तर पर लिखित आदेश नही पहुंचा है, लेकिन माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा के दौरान एग्जाम सेंटर पर आधार नहीं लाना होगा।
ये भी पढ़ें... CBSE: फरवरी की बजाए मार्च में हो सकती है 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं
हालांकि यूपी बोर्ड की सचिव ने हाल ही में बताया था कि यदि कोई छात्र अपना आधार कार्ड नहीं लाता है तो उसे अगले साल (2018) में होने वाली परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइटपर 10वीं और 12वीं एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी है। डेट ते मुताबिक बोर्ड की परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरू करेगा।