मांगे मनवाने के लिए इस युवक ने अपनाया ऐसा तरीका, पुलिस के फूल गये हाथ -पांव
शाहजहांपुर: फर्जी मुकदमा लिखे जाने से आहत एक युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया। उसने एक घंटे से भी ज्यादा देर तक पुलिस को उलझाए रखा। पुलिस ने उसे नीचे उतारने को खूब कोशिश की लेकिन उसने एक न सुनी। वह बार –बार आत्महत्या की धमकी दे रहा था। उसकी हरकतों को देख पुलिस के भी हाथ पांव फूल गये। पुलिस ने उसे मांगे पूरी किये जाने का आश्वासन दिया। उसके बाद युवक जमीन से नीचे उतरा। तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली।
ये है पूरा मामला
घटना थाना खुटार के रजमना गांव की है। यहां के रहने वाले सर्वेश दीक्षित की जमीन पर गांव के कुछ दबगों ने कब्जा कर लिया था। सर्वेश पिछले काफी समय से पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के चक्कर लगा रहा था। लेकिन उसकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। करीब सात दिन पहले युवक ने अपनी जमीन कि नाप कराने की गुहार लगाई तो इलाके के लेखपाल और एसओ नाप कराने के लिए सर्वेश की जमीन पर पहुंचे तो दूसरा पक्ष भी वहां पर आ गया और दूसरे पक्ष ने सर्वेश पर पुलिस के सामने की लाठी-डंडे से हमला कर दिया था।
इधर पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस के हाथपांव फूल गए और तत्काल एसओ मौके पर पहुंचे और सर्वेश को उतारने का प्रयास शुरू कर दिये हैं।वही एसओ का कहना है कि युवक को मांगे पूरी किये जाने का भरोसा दिलाया गया है। उसके बाद उसे नीचे उतारा जा सका है।
ये भी पढ़ें...शाहजहांपुर: डीएम और एसपी ने मूकबधिर बच्चों संग मनाई दिवाली
ये भी पढ़ें...शाहजहांपुर स्कूल कांड : पूर्व सांसद ने सीएम को लिखी चिट्ठी, कार्यवाही की मांग
ये भी पढ़ें...शाहजहांपुर स्कूल हादसा: जिला प्रशासन के बजाए पब्लिक पर करें भरोसा, तभी बचेगी जान