Hardoi News: सर्दी हुई शुरू लेकिन अब तक नजर नहीं आए अलाव और रैन बसेरा

Hardoi News: हरदोई शहर में रैन बसेरों की व्यवस्था नहीं की गई है। जनपद में अब तक किसी भी स्थान पर अलाव जलते हुए नजर नहीं आए हैं और ना ही रैन बसेरे भी जनपद में अब तक संचालित हो सके हैं।

Report :  Pulkit Sharma
Update:2024-12-03 16:41 IST

सर्दी हुई शुरू लेकिन अब तक नजर नहीं आए अलाव और रैन बसेरा: Photo- Newstrack

Hardoi News: जनपद में सर्दी शुरू हो गई है। शाम होते ही शीतलहर जनपद को अपनी आगोश में ले लेती है। रात का तापमान जनपद में 11 डिग्री तक दर्ज किया जा चुका है। कोहरा भी ग्रामीण क्षेत्रों में नजर आ रहा है लेकिन इन सब के बाद भी अब तक हरदोई शहर में ग्रामीण क्षेत्र से आकर अपना जीवन व्यापन करने वालों के लिए रैन बसेरों की व्यवस्था नहीं की गई है। जनपद में अब तक किसी भी स्थान पर अलाव जलते हुए नजर नहीं आए हैं और ना ही रैन बसेरे भी जनपद में अब तक संचालित हो सके हैं।

ऐसे में लोगों को रेलवे स्टेशन बस स्टैंड पर अपनी रात को गुजारना पड़ रहा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि जनपद में कब तक जिला प्रशासन की ओर से अलाव और रैन बसेरों की व्यवस्था कराई जाती है। जनपद में बनने वाले रैन बसेरे में प्रतिदिन दर्जनों लोग रात गुजारते हैं। स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रदेश के रैन बसेरे को लेकर समीक्षा करते हैं और रैन बसेरे की समुचित व्यवस्था के निर्देश जारी करते हैं।

पिछले वर्ष 404 स्थान पर जले थे अलाव

शहर के प्रमुख चौराहों पर लोगों को शीतलहर से बचाने के लिए अलाव की व्यवस्था की जाती है। इसका जिम्मा नगर पालिका को जिला प्रशासन की ओर से दिया गया है। हालांकि अब तक नगर पालिका के वाहन अलाव के लिए लकड़ी और ईंधन डालते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी जबकि अभी भी रात का तापमान 11 से 12 डिग्री तक दर्ज किया जा रहा है।

पिछले वर्ष में जिला प्रशासन की ओर से 15 रैन बसेरों की व्यवस्था की गई थी जबकि 404 स्थान पर अलाव जलाई गए थी। रैन बसेरा और अलाव जलने से सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र से शहर में रहकर मजदूरी करने, ई-रिक्शा, रिक्शा चालक रात गुजारकर अपना जीवन व्यापन करने वाले लोगों को राहत मिलती है। अब देखने वाली बात क्या होगी कि हरदोई जिला प्रशासन कब तक शहर और जनपद के कस्बों में रैन बसेरों और अलाव की व्यवस्था करता है।

Tags:    

Similar News