Kannauj News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ पूर्व भाजपा सांसद के नेतृत्व में निकाली गई आक्रोश यात्रा, सरकार से की ये मांग
Kannauj News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर 11 संतों की अगुवाई और पूर्व भाजपा सांसद सुब्रत पाठक के नेतृत्व में आक्रोश यात्रा निकाली गई, यात्रा में शामिल लोगों ने मामले में भारत सरकार से पहल करने की अपील करते हुए हिंदुओं की रक्षा का संकल्प लिया है।
Kannauj News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ कन्नौज में हिंदू संगठनों द्वारा आक्रोश यात्रा निकाली गई । यात्रा में 11 संतों के साथ पूर्व भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने यात्रा की अगुवाई की । यात्रा में शामिल लोगों ने भारत माता और जय श्री राम के नारे लगाकर अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई।
बताते चलें कि बांग्लादेश में हो रहे हिंदू कम्युनिटी पर अत्याचार को लेकर कन्नौज में भी विशाल धरना प्रदर्शन हुआ। यह प्रदर्शन 11 संतों की अगुवाई में पूर्व भाजपा सांसद सुब्रत पाठक के नेतृत्व में सारी वीर के मां काली दुर्गा मंदिर से एक विशाल यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो हिंदू संगठन और भाजपा कार्यकर्ता से जुड़े लोग शामिल हुए। जिन्होंने यात्रा में भारत माता की जय और जय श्री राम के नारे लगाकर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर आक्रोश व्यक्ति किया यह यात्रा बाद में कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची। जहां भाजपा सांसद सुबह पाठक के नेतृत्व में हिंदू कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन देते हुए जल्द ही भारत सरकार से इस संबंध में कोई बड़ी पहल करने की अपील की और हिंदुओं की रक्षा के लिए संकल्प लिया।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ हिंदू संगठन एकजुट
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचारों के खिलाफ हिंदू संगठनों ने एकजुटता दिखाते हुए पहले आक्रोश सभा की और उसके बाद एक जन आक्रोश रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा। जन आक्रोश सभा और रैली के माध्यम से बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ भारत सरकार को हस्तक्षेप करने की मांग की गई है। आक्रोश सभा में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों समेत तमाम हिंदू संगठनों के अलावा व्यापारी व आम जनों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया और कलेक्ट्रेट में पहुंचकर डीएम दफ्तर पर बैठकर धरना भी दिया
हम सब हिंदू एक हैं
भारत हो या बांग्लादेश 'हम सब हिंदू एक हैं' कि हाथ में तख्तियां पकड़े यह लोग हिंदू रक्षा समिति के तत्वाधान में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचारों के खिलाफ सड़क पर उतरे हैं। दरअसल हिंदू रक्षा समिति के आवाहन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने आज पहले गांधी मैदान में आक्रोश सभा का आयोजन किया। आक्रोश सभा में मौजूद वक्ताओं ने बोलते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ काफी समय से हमले हो रहे हैं और बांग्लादेश में हिंदू घरों और जमीनों को साजिश के तहत छीनने और जबरन देश छुड़ाने की कोशिश की जा रही है।
राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा
बांग्लादेश की सरकार धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ लगातार हमले के खिलाफ कार्रवाई करने में नाकाम रही है। इससे भारत का हिंदू समाज आहत हुआ है। इसके बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट की तरफ कूच किया। काफी बड़ी संख्या में मौजूद हिंदू संगठनों के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम दफ्तर के आगे बैठकर नारेबाजी करने के अलावा राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन भी डीएम को सौंपा जिसमें बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग की गई है।
हिंदू संगठनों के प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों कार्यकर्ताओं पदाधिकारी के अलावा विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और आरएसएस से जुड़े लोगों के अलावा स्थानीय व्यापारी व जन सामान्य के लोगों ने भी हिस्सा लिया।