लखनऊ में थे SC के जज रंजन गोगोई, मीडिया को किया निराश
सुप्रीम कोर्ट में जिन चार सीनियर जजों ने प्रेस कांफ्रेंस कर मुख्य न्यायधीश दीपक मिश्रा को कटघरे में खड़ा कर दिया था। उन्हीं में से एक वरिष्ठ जज रंजन गोगाई रविवार (14 जनवरी) को लखनऊ में थे। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंड पीठ के सभागार में उन्होंने यूपी और मध्यप्रदेश के सभी जिला जज और जिला विधिक प्राधिकरणों के सचिवों को संबोधित भी किया।;
लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट में जिन चार सीनियर जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्य न्यायधीश दीपक मिश्रा को कटघरे में खड़ा कर दिया था। उन्हीं में से एक वरिष्ठ जज रंजन गोगाई रविवार (14 जनवरी) को लखनऊ में थे।
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंड पीठ के सभागार में उन्होंने यूपी और मध्यप्रदेश के सभी जिला जज और जिला विधिक प्राधिकरणों के सचिवों को संबोधित भी किया।
वैसे मध्य जोन की प्रदेश स्तरीय संगोष्ठी (यूपी और मध्य प्रदेश) का कार्यक्रम उच्च न्यायालय की लखनऊ खंड पीठ के सभागार में रविवार को सुबह दस बजे से पूर्व निर्धारित था। मगर बीते दिनों हुई चार सीनियर जजों के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सबकी नजरें रंजन गोगोई के लखनऊ दौरे पर टिकी हुई थी। सुबह से ही हाईकोर्ट के गेट नंबर पांच पर मीडियाकर्मी इकट्ठा होना शुरू हो गए थे।
मीडियाकर्मियों को किया निराश
इसके एक दिन पहले इस कार्यक्रम की कवरेज के लिए मीडियाकर्मियों को आमंत्रण भी गया था। पर सुबह जब मीडिया कर्मी इकट्ठा होना शुरू हुए तो अचानक मीडिया कर्मियों को हाईकोर्ट में कार्यक्रम की कवरेज पर रोक लगा दी गई। जानकारी करने पर पता चला कि शनिवार को कवरेज के लिए कहा गया था। पर रविवार की सुबह कवरेज पर रोक लगा दी गई है। इससे मीडियाकर्मियों को निराश वापस लौटना पड़ा।