कुंभ :31 जनवरी को विराट किसान मेले का उद्घाटन करेंगे मंत्री सूर्य प्रताप शाही
तीर्थराज प्रयाग कुंभ मेला 2019 क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं व किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से विराट किसान मेले का आयोजन किया गया है। कुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 7 में गंगेश्वर महादेव थाना के निकट कृषि विभाग को आवंटित स्थल पर 31 जनवरी को लग रहा है। विराट किसान मेले का उद्घाटन सूर्य प्रताप शाही कृषि मंत्री उत्तर प्रदेश शासन द्वारा किया जाएगा। किसान मेले में बतौर विशिष्ट अतिथि राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह कृषि राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन उपस्थित रहेंगे।
आशीष पाण्डेय
कुंभ नगर: तीर्थराज प्रयाग कुंभ मेला 2019 क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं व किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से विराट किसान मेले का आयोजन किया गया है। कुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 7 में गंगेश्वर महादेव थाना के निकट कृषि विभाग को आवंटित स्थल पर 31 जनवरी को लग रहा है। विराट किसान मेले का उद्घाटन सूर्य प्रताप शाही कृषि मंत्री उत्तर प्रदेश शासन द्वारा किया जाएगा। किसान मेले में बतौर विशिष्ट अतिथि राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह कृषि राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन उपस्थित रहेंगे।
यह भी पढ़ें.....कुंभ: संस्कृति विभाग UP द्वारा आयोजित 20 सांस्कृतिक मंचों पर प्रस्तुत किये गए कार्यक्रम
किसान मेले का उद्देश्य किसानों की कृषि संबंधित समस्याओं का समाधान करना तथा कृषि संबंधित नवीनतम तकनीक इत्यादि की जानकारी किसानों को उपलब्ध कराना है । उक्त जानकारी उप निदेशक कृषि विनोद कुमार ने देते हुए बताया कि श्रद्धालु एवं किसानों को इस विराट किसान मेले में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने व वैज्ञानिक कृषि विधियों तथा कृषि संबंधित नवीन तकनीकि की जानकारी प्राप्त करें। 16 दिनों तक चलने वाले इस किसान मेले में किसानों को जागरूक करने के लिए कृषि वैज्ञानिकों द्वारा कृषि से संबंधित सभी जानकारियां दी जाएंगी।