प्रसपा नेता के बेटी को गोली लगने से संदिग्ध मौत
जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर अनुज ने बताया कि कुछ लोग एक लड़की को मृत अवस्था में लेकर आये थे लड़की की गोली लगने से मौत हुई थी वह लोग पुलिस को बिना सूचना दिए उसके शव को यहाँ से लेकर चले गए है ।
इटावा: यहां प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रमुख महासचिव कृष्णमुरारी गुप्ता की 15 वर्षीय बेटी की गोली लगने से संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत हो गयी। गोली लगने के बाद प्रसपा नेता ने मामले को दबाने के लिए पुलिस को बिना बताए शव का दाहसंस्कार करने का प्रयास किया।
ये भी पढ़ेें— हाईकोर्ट ने सूचना आयोग व मुख्य सूचना आयुक्त को जमकर फटकारा
पुलिस के अधिकारियों को मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जाँच शुरू कर दी है। पुलिसिया कार्यवाही से घबडाकर प्रसपा नेता शव को छोड़कर फरार हो गया है।
इटावा के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत ईदगाह चौराहा के पास प्रसपा नेता कृष्णमुरारी गुप्ता के घर में मौजूद 15 वर्षीय बेटी की गोली लगने से संदिग्ध मौत हो गयी। गोली लगने के बाद आनन्-फानन में प्रसपा नेता बेटी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में ले गया जहाँ पर डॉक्टर ने उसकी बेटी को मृत घोषित कर दिया पुलिसिया कार्यवाही से बचने और मामले को दबाने के लिए प्रसपा नेता बेटी के शव को लेकर दाहसंस्कार करने पहुँच गया|
ये भी पढ़ेें— जानिए किस राज्य में मुसलमानों द्वारा हिंदू नाम रखने का चलन है
स्थानीय मीडिया के द्वारा पुलिस के अधिकारियो के संज्ञान में मामला लाए जाने पर पुलिस अधिकारियो ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शव को दाहसंस्कार करने से रोका और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया अब पुलिस की कार्यवाही से घबडाकर प्रसपा नेता शव को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर भेजकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर अनुज ने बताया कि कुछ लोग एक लड़की को मृत अवस्था में लेकर आये थे लड़की की गोली लगने से मौत हुई थी वह लोग पुलिस को बिना सूचना दिए उसके शव को यहाँ से लेकर चले गए है ।
एसपी सिटी रामयश सिंह ने बताया गुरुवार को सुबह सूच्च्ना मिली कि थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत प्रसपा लोहिया के प्रमुख महासचिव कृष्णमुरारी गुप्ता की 15 वर्षीय बेटी खुशी की गोली लगने से मौत हो गयी है। यह लोग पुलिस से मामले को छुपाना चाहते थे इसलिए इन लोगो ने पुलिस को सूचना नहीं दी|
ये भी पढ़ेें— क्या आप योगी के भाई बालकनाथ को जानते हैं, जिनका मोदी कैबिनेट में है दावा
मामला जानकारी में आने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। प्रथम द्रष्टया शव को देखकर लग रहा है गोली लगने से बेटी की मौत हुई है। जानकारी करने पर पता लगा है कि घर में राखी रिवाल्वर से गोली लगी जिससे उसकी मौत हुई है। मामले की छानबीन की जा रही है।