आज सम्मेलन कर ताकत आंकेंगे स्वामी प्रसाद, माया की रहेगी नजर

Update: 2016-06-30 18:53 GMT

लखनऊः राजधानी में आज होने वाले एक सम्मेलन पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती की नजरें जरूर रहेंगी। ये सम्मेलन पार्टी से बगावत करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य करने जा रहे हैं। इसी सम्मेलन से तय होगा कि स्वामी प्रसाद की राजनीति किस दिशा में जाने वाली है। साथ ही इस सम्मेलन से ये भी तय होगा कि बीएसपी छोड़ने के बाद मायावती के लिए वह भविष्य में बड़ी चिंता का सबब बन सकते हैं या नहीं।

क्यों कर रहे हैं सम्मेलन?

-स्वामी प्रसाद मौर्या ने खुद से जुड़े कार्यकर्ताओं का सम्मेलन बुलाया है।

-उन्हें मौर्या, कुशवाहा, शाक्य और सैनी समाज के बीच अपनी लोकप्रियता साबित करनी है।

-बीएसपी की ओर से जनाधार विहीन नेता होने का जवाब भी सम्मेलन से देना है।

-सम्मेलन के बाद जनजागरण और फिर लखनऊ में बड़ी रैली करने का फैसला हो सकता है।

स्वामी प्रसाद के सामने क्या हैं विकल्प?

-सपा को गुंडों की पार्टी बताकर वहां का रास्ता खुद के लिए बंद कर चुके हैं।

-सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के बड़े नेताओं से मिले थे और वहां उन्हें ठौर मिल सकता है।

-हालांकि वह आरएसएस के खिलाफ हमेशा मुखर रहे हैं। ऐसे में बीजेपी में एंट्री भी आसान नहीं है।

-अलग पार्टी बनाने या छोटे दलों के साथ फ्रंट बनाकर भी चल सकते हैं।

-सत्रों के मुताबिक कांग्रेस के एक बड़े नेता से भी स्वामी प्रसाद संपर्क में बने हुए हैं।

Tags:    

Similar News