सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए खुशखबरी, 30 नवम्बर तक मिलेंगा ये तोहफा

राज्य परियोजना निदेशक सर्वशिक्षा अभियान ने बताया कि 51 जनपदों के अलावा शेष 24 जनपदों में प्रथम बार जेम पोर्टल पर बिड-प्रक्रिया पूर्ण होने में कतिपय कठिनाइयों के कारण पुनः बिड की कार्यवाही की गयी है।

Update: 2019-11-01 14:44 GMT
योगी की नई टीम: इन 23 मंत्रियों ने ली शपथ, यहां देखें लिस्ट

लखनऊ: कुछ तकनीकी वजहों से स्वेटर वितरण में हुई देरी को देखकर योगी सरकार ने अब इसकी समय सीमा बढ़ा दी है। स्कूलों में स्वेटर अब 30 नवम्बर तक मिलेंगे।

राज्य परियोजना निदेशक सर्वशिक्षा अभियान ने बताया कि 51 जनपदों के अलावा शेष 24 जनपदों में प्रथम बार जेम पोर्टल पर बिड-प्रक्रिया पूर्ण होने में कतिपय कठिनाइयों के कारण पुनः बिड की कार्यवाही की गयी है।

ये भी पढ़ें— जहरीली हवा में जी रहे आप, बचने के लिए करें ये उपाय

बेसिक शिक्षा,राज्य परियोजना निदेशक सर्वशिक्षा अभियान विजय किरन आनन्द ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2019-20 में प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को निःशुल्क स्वेटर वितरण करने के लिए शासनादेश 16 अगस्त, 2019 को जारी किया गया, जिसमें कहा गया था कि क्रय की कार्यवाही केंद्र सरकार द्वारा विकसित जेम पोर्टल पर निविदा करते हुए पारदर्शी ढंग से प्रतियोगितापूर्ण दर से प्राप्त करते हुए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के माध्यम से की जायेगी।

51 जनपदों में स्वेटर की आपूर्ति एवं वितरण की कार्यवाही प्रारम्भ हो चुकी है

आनन्द ने बताया कि शासनादेश में जनपदीय समिति द्वारा जेम पोर्टल पर स्वेटर खरीदने के लिए निविदाएं आमंत्रित की गयी। जनपदीय समिति द्वारा टेक्निकल तथा फाइनेनशियल बिड खोलते हुए उन्हें अन्तिम रूप दिये जाने की कार्यवाही की गयी। अद्यतन 51 जनपदों में निविदा से सम्बन्धित कार्यवाही पूर्ण करते हुए जनपदों द्वारा फर्मों को क्रय आदेश दिए गये। 51 जनपदों में स्वेटर की आपूर्ति एवं वितरण की कार्यवाही प्रारम्भ हो चुकी है। कुछ जनपदों में शत-प्रतिशत आपूर्ति हो चुकी है। उन्होंने बताया कि31 अक्टूबर को वीडियो कान्फ्रेंसिंग में जनपदों से प्राप्त सूचना के अनुसार लगभग 10 लाख स्वेटर की आपूर्ति हो चुकी है तथा स्वेटर आपूर्ति गतिमान है।

ये भी पढ़ें— अर्थव्यवस्था ‘वेंटिलेटर’ पर है व रोजगार सृजन ‘कोमा’ मेंः अजय माकन

जेम पोर्टल से क्रय की कार्यवाही किये जाने से शासन द्वारा निर्धारित मूल्य से भी कम मूल्य पर स्वेटर आपूर्ति की दरें प्राप्त हुई हैं, इससे जहां एक ओर इन जनपदों में स्वेटर की आपूर्ति एवं वितरण की कार्यवाही सम्प्रति हो रही है, अपितु शासन द्वारा प्रति स्वेटर निर्धारित 200 रूपये से कम दर पर आपूर्ति होने पर धनराशि की बचत हुई है।

इन सभी जिलों में टेण्डर प्रक्रिया 10 नवम्बर, 2019 तक अन्तिम रूप से पूरी हो जायेगी, जिसके बाद स्वेटर की आपूर्ति एवं वितरण की कार्यवाही समयबद्ध रूप से की जायेगी। कतिपय जिलाधिकारियों के स्तर से स्वेटर क्रय के सम्बन्ध में सदर्भ प्राप्त होने के दृष्टिगत शासन द्वारा उपर्युक्त समग्र स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए निःशुल्क स्वेटर वितरण के लिए 30 नवम्बर तक समयवृद्धि प्रदान कर दी गयी है।

ये भी पढ़ें—आतंकियों ने दहलाया था रामपुर! कोर्ट ने आज सुनाया बड़ा फैसला

Tags:    

Similar News