शाहजहांपुर में भी स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

Update: 2017-09-06 05:25 GMT

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में भी स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है। यहां पहला मामला स्वाइन का सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया है।

दरअसल यहां का एक शख्स दिल्ली घूमने गया था, पर जब लौटा, तब तक वह स्वाइन फ्लू की चपेट में आ चुका था। हालत बिगड़ने पर उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, उसके बाद जब जांच हुई। स्वास्थ्य विभाग ने स्वइन फ्लू की पुष्टि कर मरीज को रेफर कर दिया है।

यह भी पढ़ें: मेरठ: तेजी से बढ़ रहे स्वाइन फ्लू के मरीज, अब तक 233 लोगों में पुष्टि

क्या है पूरी घटना

दरअसल थाना रौजा क्षेत्र ग्राम हथौड़ा बुजुर्ग निवासी 52 वर्षीय मुन्ना यहां आर्डनेंस क्लोदिंग फैक्ट्री के कर्मचारी हैं। कुछ दिन पहले मुन्ना लाल अपने परिवार के साथ दिल्ली घूमने के लिए गए थे। मुन्ना लाल के मुताबिक जब वह दिल्ली गए थे, तब उन्हें कोई भी बीमारी नहीं थी। वह पूरी तरह स्वस्थ थे।

लेकिन दिल्ली में उनकी हालत खराब होती गई, जिसके बाद वह अपने घर वापस लौट आए। लेकिन तबियत मे कोई सुधार नहीं हुआ। हालत ज्यादा खराब होने पर जब उन्होंने जिला अस्पताल इलाज कराया, जब उनकी जांच हुई।

यह भी पढ़ें: राजस्थान: स्वाइन फ्लू से BJP विधायक कीर्ति कुमारी का निधन

डॉक्टर ने बताया कि उन्हें स्वाइन फ्लू हुआ है। स्वाइन फ्लू की पुष्टि होते ही स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया, जिसके बाद सीएमएस केशव स्वामी स्वाइन फ्लू की चपेट में आए मरीज को देखने आए।

यह भी पढ़ें: यूपी समेत कई राज्यों में स्वाइन फ्लू का कहर जारी, 500 से ज्यादा हो चुकी मौत

क्या है सीएमएस केशव स्वामी का कहना

सीएमएस केशव स्वामी ने बताया कि जिले में स्वइन फ्लू का पहला मामला है। मरीज को रेफर कर दिया गया है। स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए स्वास्थ विभाग उचित कदम उठा रहा है।

Tags:    

Similar News