सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में विश्व के दिग्गज खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
गोमतीनगर स्थित बाबू बनारसी दास यूपी बैडमिंटन अकादमी में आगामी 26 नवम्बर से एक दिसम्बर तक होने वाले सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी वल्र्ड टुअर सुपर 300-2019 में देश-विदेश के दिग्गज शटलर भाग लेंगे।;
लखनऊ: कामनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट एवं अर्जुन अवार्डी सैयद मोदी की याद में उप्र बैडमिंटन संघ व उप्र सरकार द्वारा साल 1991 में अखिल भारतीय सैयद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट का सफर प्रारम्भ हुआ था जो आज भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष रहे डा. अखिलेश दास गुप्ता के अथक प्रयासों से सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी वल्र्ड टुअर सुपर 300-2019 का कलेवर ले चुका है। इसमें कुल 1,50,000 US डाॅलर की ईनामी राशि खिलाड़ियों को मिलेगी।
ये भी पढ़ें— जानें कैसा है अपना संविधान जिससे चलता है देश, अंबेडकर का क्या है इसमें रोल
गोमतीनगर स्थित बाबू बनारसी दास यूपी बैडमिंटन अकादमी में आगामी 26 नवम्बर से एक दिसम्बर तक होने वाले सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी वल्र्ड टुअर सुपर 300-2019 में देश-विदेश के दिग्गज शटलर भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष उत्तर प्रदेश बैडमिन्टन संघ, बी0बी0डी0 बैडमिन्टन एकेडमी, विपिन खण्ड गोमती नगर लखनऊ में आयोजित की जाती है। यह चैंपियनशिप लगातार दूसरे साल एचएसबीसी बीडब्लूएफ वल्र्ड टूर सुपर 300 के तौर पर होगी। इस चैंपियनशिप में विश्व के दिग्गज खिलाड़ी खेलते दिखाई देंगे।
ये खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
टूर्नामेंटों में भारतीय खिलाड़ियों में ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल (महिला सिंगल्स की पिछली उपविजेता) के साथ समीर वर्मा, के0 श्रीकांत, बी साई प्रणीत के साथ महिला सिंगल्स की पिछली विजेता चीन की हान यू, ओलंपिक व विश्व चैंपियन स्पेन की कैरोलीना मारीन सहित कई सितारे खिलाड़ी खेलते दिखाई देंगे। इसके अलावा एचएस प्रणय, सात्विक, चिराग शेट्टी, अश्विनी पोनप्पा (भारत), पोरनपावे चुवांग (थाईलैंड), चेंग की हान, हो डांग झू (चीन), मार्कस इलिस, लाॅरेन स्मिथ (इंग्लैंड) भी हिस्सा लेंगे। चैंपियनशिप में दूसरी बार चीन के वरीष्ठ खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे।
ये भी पढ़ें—वो दर्द जो कभी नहीं भूलेगा देश, 26/11 की दर्दनाक कहानी सुन कांप जाएगी रुह
चैंपियनशिप में आस्ट्रेलिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, चीन, कनाडा, चीनी ताइपे, डेनमार्क, इंग्लैंड, फ्रांस, जर्मनी, हांगकांग, भारत, ईरान, कोरिया, इजरायल, मलेशिया, मारीशस, म्यांमार, रूस, स्पेन, थाईलैंड, अमेरिका, वेल्स व आयरलैंड की टीमें भाग लेंगी। चैंपियनशिप का उद्घाटन 26 नवम्बर को शाम 4 बजे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या करेंगे। इस अवसर पर खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी विशिष्ट अतिथि रहेंगे।