हापुड़: दहेज की मांग पूरी न होने पर दे दिया तीन तलाक, पढ़ें पूरा मामला

पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की कोई कार्रवाई नहीं की। एसपी संकल्प शर्मा ने कोतवाली प्रभारी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं ।;

Update:2019-02-04 21:39 IST

हापुड़: तीन तलाक को दंडनीय अपराध बनाने के लिए भले ही केंद्र सरकार अध्यादेश ला चुकी है बावजूद उसके तीन तलाक के मामले सामने आ रहे हैं, ताजा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के एक गांव में दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर एक विवाहिता को उसके पति ने तीन तलाक दे दिया।

ये भी पढ़ें— उत्तर प्रदेश में भारत के मन की बात, ‘मोदी के साथ’ अभियान का हुआ शुभारम्भ

इस संबंध में पीड़िता ने एसपी से शिकायत की है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने एसपी संकल्प शर्मा को शिकायती पत्र देकर बताया कि पांच साल पहले उसका निकाह सिंभावली के एक गांव निवासी युवक से हुआ था। शादी के एक सप्ताह बाद से उससे दहेज में मोटरसाइकिल और 50 हजार रुपये की मांग की जाने लगी।

ये भी पढ़ें— राज्यपाल के नाते नहीं बल्कि कैंसर सर्वाइवर के नाते बात कर रहा हूँ-राज्यपाल

महिला ने बताया कि शादी के कुछ माह बाद उसका पति काम के सिलसिले में दिल्ली चला गया। उसके बाद उसकी सास और ननद दहेज की मांग को लेकर कर उसे प्रताड़ित करने लगीं। उसने आरोप लगाया कि बीते दिसंबर को महिला की सास ननद ने फिर से दहेज की मांग की। उसने विरोध किया तो दोनों ने उसके साथ मारपीट की। उसी दिन शाम को जब उसका पति दिल्ली से घर आया तो उसने अपने पति को मामले की जानकारी दी। परंतु उसके पति ने उसकी बात न मानकर उसके साथ मारपीट की और उसको तीन बार तलाक कहते हुए उसको घर से निकाल दिया।

ये भी पढ़ें— लोक शक्ति पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सैकड़ों साथियों के साथ ली सपा की सदस्यता

पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की कोई कार्रवाई नहीं की। एसपी संकल्प शर्मा ने कोतवाली प्रभारी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं ।

Tags:    

Similar News