लखनऊ: लखनऊ: आईएएस वीक के दौरान सीएम एलेवन और आईएएस एलेवन के बीच हुए टी 20 क्रिकेट मैच में सेलिब्रिटी मंदिरा बेदी, पूनम पांडे और अंकिता लोखंडे को बुलाने और पूरे आयोजन में जनता की कमाई के करोड़ों रुपए स्वाहा हो गए। लेकिन एक विवादित सेलिब्रिटी और मॉडल पूनम पांडे के कारण अधिकारियों, नेताओं को शर्मिंदगी उठानी पड़ी।
क्रिकेट मैच में बुलाई गई थी ये सेलिब्रिटी
क्रिकेट मैच में एक्ट्रेसस से क्रिकेट एंकर बनीं मंदिरा बेदी, मॉडल पूनम पांडे, लव पात्रा, स्वाति, जयदीप अहलावत, हर्षाली, समीक्षा भटनागर और वीरा को बुलाया गया था। विभागीय सूत्रों की मानें तो इन्हें बुलाने का जिम्मा एक इवेंट कंपनी को दिया गया था।
यह भी पढ़ें...मैच में लगा बॉलीवुड का तड़का, पूनम और मंदिरा ने ऐसे दिखाया टशन
पूनम पांडे को किसने बुलाया?
-सबसे बड़ा सवाल ये कि पूनम पांडे को बुलाया किसने था।
-ये वही पूनम पांडे हैं, जिन्होंने भारत के 2011 में क्रिकेट विश्व कप जीतने पर टीम के सामने न्यूड डांस करने का वादा किया था।
-ये हाई प्रोफाइल मैच रविवार को ला मार्टिनियर ग्राउंड पर खेला गया था।
ट्वीट से भी कराई किरकिरी
-पूनम पांडे पूरे मैच के दोरान मौजूद रहीं, लेकिन मैच के बाद उनके ट्वीट ने परेशानी खड़ी कर दी।
-हालांकि सोशल मीडिया पर आए रिएक्शन के बाद ट्वीअ हटा दिया गया।।
-उन्होंनें लिखा “had a gr8 time at IGCL in Lucknow”।
-पूनम ने ट्वीअ में मंदिरा बेदी को भी टैग किया। वो भी मैच में मौजूद थीं।
-ये ग्रामीण क्रिकेट मैच नहीं जैसा कि ट्वीट में लिखा गया बल्कि हाई प्रोफाइल मैच था।
कौन हैं पूनम पांडेय
-पूनम ने कुछ सी ग्रेड फिल्मों में काम किया है जिन्हें एक्टिंग के लिए नहीं बल्कि विवादित बयान और न्यूडिटी के लिए पहचाना जाता है।
-पूनम ने बयान दिया था कि यदि भारतीय टीम 2011 का क्रिकेट विश्वकप जीतती है तो वो टीम के सामने न्यूड होंगे।
-ऐसा ही बयान पाकिस्तान की माडल कंदील बलूच ने दिया था कि यदि टी 20 विश्व कप में उनकी टीम भारत को हरा देती है तो वो टीम के सामने स्ट्रीपटीज करेंगी।
-बलूच को पाकिस्तान की पूनम पांडेय कहा जा रहा है।
सेलिब्रिटी पर बड़ी रकम खर्च हुई
‘newztrack.com’को पता चला कि सेलिब्रिटीज को बुलाने में करोड़ों रुपए खर्च कर दिए गए। वो भी सिर्फ उनको बुलाकर मैच में मौजूद रहने के लिए। मंदिरा बेदी, पूनम पांडेय, समीक्षा, वीरा, जयदीप अहलावट, लव पात्रा, हर्षाली और स्वाती। इन सभी के एयर टिकट, रहने और खाने पर बड़ी रकम खर्च की गई। मिली जानकारी के अनुसार मंदिरा बेदी को 20 से 25 लाख और पूनम पांडेय को 12 से 15 लाख दिए गए।
यह भी पढ़ें...CM Vs IAS मैच का पूनम पांडे ने लिया ऐसा मजा, ट्विटर पर बता डाला IGCL
सीएम ऑफिस भी नहीं जानता किसने बुलाया इन सेलिब्रिटीज को
-पूनम पांडेय क्यों मौजूद थीं किसी को नहीं पता। उन्हें किसने बुलाया यह भी किसी को नहीं मालूम।
-सीएम सचिवालय भी इस बारे में कुछ नहीं जानता। सीएम सचिवालय के अधिकारी ने भी स्वीकार किया कि पूनम की मौजूदगी से शर्मिंदगी उठानी पड़ी।
-मैच का आयोजन यूपी स्टेट इंडस्ट्रीयल डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन ने किया था।
-पूनम किसके बुलावे पर आईं ये आन रिकॉर्ड कोई भी बताने को तैयार नहीं ।
-आईएएस वीक के दौरान हर सालद सीएम एलेवन और आईएएस एलेवन के बीच मैच होते हैं, लेकिन सेलिब्रिटी को पहली बार बुलाया गया।
-बताया जा रहा है कि सीएम ने इसको लेकर नाराजगी भी जाहिर की है। वह संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब कर सकते हैं।