ठेले पर मोबाइल बैंकिंग, चाय विक्रेता ने शुरू की कैशलेस भुगतान की सुविधा
नोटबंदी का चाय की दुकान पर असर पड़ने लगा तो अशोक ने कैशलेस सिस्टम स्वीकार कर लिया। पैसे की किल्लत और 2000 के नोटों से निपटने के लिए आगरा के एक चाय विक्रेता ने अपने ग्राहकों को कैशलेस भुगतान की सुविधा दे दी है।;
आगरा: नोटबंदी की घोषणा के बाद लोगों के पास कैशलेस होने के सिवा चारा नहीं बचा है। सरकार की इस कैशलेस योजना में एक चायवाले ने भी अपना योगदान देना शुरू कर दिया है। नोटबंदी के बाद खुल्ले पैसे की किल्लत को देखते हुए इस चाय विक्रेता ने मोबाइल ऐप्प से सीधे अपने अकाउंट में पेमेंट लेना शुरू कर दिया है।
कैशलेस चाय
-नोटबंदी के एक महीने बाद भी बैंकों और एटीएम के बाहर लाइनों में कमी नहीं आई है।
-पैसे की किल्लत और 2000 के नोटों से निपटने के लिए आगरा के एक चाय विक्रेता ने अपने ग्राहकों को कैशलेस भुगतान की सुविधा दी है।
-चाय की दुकान पर मोबाइल ऐप्प से भुगतान चर्चा का विषय बना हुआ है।
-चाय दुकानदार अशोक कुमार संजय प्लेस में करीब 10 वर्षों से चाय बेचते हैं।
-नोटबंदी का चाय की दुकान पर असर पड़ने लगा तो अशोक ने कैशलेस सिस्टम स्वीकार कर लिया।
ठेले पर मोबाइल बैंकिंग
-अब अशोक पिछले दो सप्ताह से चाय का दाम सीधे अपने बैंक अकाउंट में ले रहे हैं।
-यही नहीं, अगर ग्राहक नकद देते हैं, तो नोट संकट को ध्यान में रख कर वह सीधे यह नकदी बैंक में जमा कर देते हैं।
-अशोक के मुताबिक मोबाइल ऐप्प के भुगतान से उनकी आमदनी अच्छी हो रही है।
-अशोक ने इसके लिए अपने मोबाइल पर एप डाउनलोड कर रखे हैं।
-अशोक चाय बेचकर मां, पिता के अलावा एक छोटे भाई का गुजारा करते हैं।
आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...