फीस में देरी होने पर शिक्षक ने तोड़ी छात्र की हड्डी, पुलिस में मामला दर्ज

फीस में देरी होने पर छात्र को शिक्षक और प्रबंधक के ऐसे गुस्से का शिकार होना पड़ा कि उसका हाथ टूट गया। पहले शिक्षक ने छात्र को असेंबली के दौरान धूप में खड़ा कर दिया। विरोध करने पर शिक्षक और प्रबंधक ने पहले उसे पीटा फिर उस पर लोहे की कुर्सी फेंक दी।;

Update:2017-02-28 21:46 IST

इलाहाबाद: फीस में देरी होने पर एक स्कूल प्रबंधक और शिक्षकों ने एक छात्र को पीट पीट कर उसकी हड्डियां तोड़ दीं। छात्र को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके तफ्तीश शुरू कर दी है।

शिक्षक ने तोड़ी हड्डी

-फीस में देरी होने पर छात्र को शिक्षक और प्रबंधक के ऐसे गुस्से का शिकार होना पड़ा कि उसका हाथ टूट गया।

-जानकारी के अनुसार फीस न देने पर शिक्षक ने छात्र को असेंबली के दौरान धूप में खड़ा कर दिया।

-छात्र गौरव ने इसका विरोध किया तो शिक्षक और प्रबंधक ने पहले उसे पीटा फिर उस पर लोहे की कुर्सी फेंक दी।

-लोहे की कुर्सी फेंक कर मारे जाने से गौरव के हाथ की हडियां टूट गयीं।

केस दर्ज

-घटना इलाहाबाद के झूसी इलाके के एसजेएस पब्लिक स्कूल की है, जिसे प्रबंधन सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध बता रहा है।

-छात्र को टीबी सप्रू सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है।

-पीड़ित छात्र के परिजनों ने स्कूल के प्रबंधक, प्रिंसिपल और एक टीचर के खिलाफ आईपीसी की अलग अलग धाराओं में केस दर्ज कराया है।

-पुलिस ने कहा है कि आरोप सही पाये जाने पर सख्त कार्रवाई होगी, जबकि स्कूल प्रबंधक ने आरोपों को निराधार बताया है।

आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...

Tags:    

Similar News