लखनऊ: राजधानी में प्रदेश भर से आए सैकड़ों शिक्षा प्रेरकों पर आज (5 सितंबर) पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई। बता दें, कि शिक्षा प्रेरक का कहना है कि बीते 3 साल से उन्हें वेतन नहीं मिला है। अपने बकाए के भुगतान की मांग को लेकर ये राजधानी में जुटे थे।
जानकारी के अनुसार, प्रदर्शन कर रहे सभी शिक्षा प्रेरक अपनी मांगों के समर्थन में विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे। पुलिस में पहले उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माने। पुलिस का कहना है कि जब उन्हें लगा कि अब उनका प्रदर्शन उग्र होने लगा है तब लाठी चार्ज किया गया। लाठी चार्ज के दौरान कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए। इस दौरान एक महिला भी बेहोश हो गई।