शिक्षक दिवस : CM योगी ने जिले के 25 शिक्षकों को किया सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर बेसिक माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा विभागों द्वारा आयोजित राज्य अध्यापक पुरस्कार समारोह में सीएम योगी अदित्यनाथ पहुंच गए हैं।

Update:2017-09-05 18:31 IST

लखनऊ: शिक्षक दिवस के मौके पर बेसिक माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा विभागों द्वारा आयोजित राज्य अध्यापक पुरस्कार समारोह में सीएम योगी अदित्यनाथ पहुंच गए हैं। इस कार्यक्रम में 25 शिक्षक (8 प्रधानाचार्य, 17 अध्यापक और अध्यापिकाओं) को राज्य अध्यापक पुरस्कार दिया गया।

ये भी पढ़ें...बोरी में मिली महिला की लाश, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

सरस्वती सम्मान उच्च शिक्षा जगत की 5 विभूतियों को दिया । इनमें नीलिमा गुप्ता और डॉ. शशि मालिक को वर्ष 2016 के लिए यह सम्मान दिया गया।

इनको मिलेगा पुरस्कार:

प्रो ओमकार, डॉ अशोक कुमार वर्मा और डॉ गायड सिंह राठौर को 2017 उच्च शिक्षा सरस्वती सम्मान दिया गया।

'शिक्षक श्री सम्मान' 2016 के चार प्रोफेसर एवं 2017 के छः प्रोफेसर को दिया गया।

'शिक्षक श्री सम्मान' 2016: इस सम्मान के लिए प्रो एच.एस. शुक्ला, प्रो अरविंद कुमार, डॉ ज्ञान प्रकाश यादव, डॉ गीता सिंह का चयन हुआ है।

'शिक्षक श्री सम्मान' 2017: प्रो राजीव मनोहर, प्रो सौमित्र कुमार सेन गुप्ता, डॉ. सेराज उद्दीन, डॉ. भास्कर शुक्ल, डॉ. श्री प्रकाश और डॉ संजीव कुमार शुक्ला को सम्मानित किया गया।

Tags:    

Similar News