UP में अपराधियों के लिए काल बनी ये टीम, अब इनका बचना मुश्किल

लहचूरा थाना प्रभारी आद्या प्रसाद ने कहा कि दोनों बालिग हैं और एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे।

Update:2020-06-01 11:43 IST
police

झाँसी। कोरोना काल में लॉकडाउन के दरम्यान जिले की एसओजी टीम अपराधियों व बदमाशों पर काल बनकर टूट पड़ी है। इस दौरान टीम को मिली कामयाबी से जहाँ पुलिस के हौंसले बुलंद हैं, वहीं अपराधियों के हौंसले पस्त हो गए हैं। एसओजी टीम ने कई संगीन आपराधिक घटनाओं का पर्दाफाश किया है। पुलिस के हाथ बदमाशों के गिरेबान तक जा पहुंचे हैं। इससे अपराधियों में खाकी का खौफ़ पैदा हो गया है और क्राइम का ग्राफ नीचे आ गया है।

जिले में क्राइम को कंट्रोल करने के लिए गठित एसओजी टीम अपने पूरे रंग में नजर आ रही है। एसओजी प्रभारी शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम शानदार तरीके से कार्य करके लगातार कई मामलों का खुलासा कर चुकी है। टीम ने हत्या के कई मामलों की गुत्थी सुलझायी। मिलावटी अवैध शराब की बिक्री का भण्डाफोड़ करके अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया। गांजा जैसे नशीले पदार्थ की तस्करी का पर्दाफाश कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की। एक के बाद एक सफलताओं से टीम के हौंसले काफी बुलंद हैं और अपराधी लोग सर उठाने की जरुरत भी नहीं कर पा रहे हैं।

लॉकडाउन में इन घटनाओं का किया खुलासा

नवाबाद थाना क्षेत्र के कोछाभांवर निवासी कैशियर आलोक तिवारी हत्याकांड, प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बल्लमपुर निवासी विशाल अहिरवार हत्याकांड, सोशल मीडिया से साल्व पेपर हल करने कांड, रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम शिवगढ़ निवासी राजेश पाल हत्याकांड, रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम परासई छक्की लाल और जमुना नारायण त्रिपाठी हत्याकांड आदि घटनाएं शामिल है। इसके अलावा चोरी के 36 मोबाइल फोन बरामद कर अजय अहिरवार, शाहरुख खान, आजादसिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इसके अलावा इंटरमीडिएट व हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक के मामले में प्रेमनगर थाना प्रभारी आशीष मिश्रा और एसओजी प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने राम अवतार, अभय सेन, राज गुप्ता, को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

शेयर धारकों की बल्ले-बल्ले, 33000 के करीब सेंसेक्स, निफ्टी 9700 के पार

प्रेमी संग मंदिर में रचाई शादी

वहीँ दूसरी तरफ पुलिस की मौजूदगी में मंदिर में प्रेमी-प्रेमिका की शादी हुई। लहचूरा थाना के धवाकर गांव की रोशनी और गज्जू में काफी समय से दोस्ती थी और दोनों शादी करना चाहते थे। रोशनी के माता-पिता ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी।

शनिवार को बारात भी घर पर आ गई लेकिन, रोशनी कहीं और शादी के लिए राजी नहीं हुई। माता-पिता को समझाने और दबाव बनाने की कोशिश की तो रोशनी ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को बुला लिया।

पुलिस आने पर उसने बताया कि उसकी मर्जी के बगैर जबरन शादी की जा रही है। मामला थाने तक जा पहुंचा। प्रभारी निरीक्षक ने बारात के साथ दोनों पक्षों को थाने बुला लिया और जबरन शादी के बजाय रोशनी की मर्जी से शादी करने के लिए समझाया। इसके बाद रोशनी के माता-पिता मान गए और पुलिस की मौजूदगी में गांव के शिव मंदिर में रोशनी और गज्जू की शादी हुई। लहचूरा थाना प्रभारी आद्या प्रसाद ने कहा कि दोनों बालिग हैं और एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे। उन्होंने कहा समझाने पर रोशनी का परिवार शादी के लिए राजी हो गया और दोनों की शादी हो गई।

रिपोर्टर - बी के कुशवाहा, झाँसी

जल उठा नोएडा: 9 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं, फायर ब्रिगेड की 16 गाड़ियां मौजूद

Tags:    

Similar News