राहुल गांधी को न जाना पड़े बैंक, इसलिए मंदिर में जमा हुए 4000 के चिल्लर
फोटो पर एक तरफ राहुल गांधी को चिल्लरों की सप्रेम भेंट लिखा है, तो दूसरी तरफ नोटबंदी पर पीएम मोदी को बधाई। बैनर पर मायावती, ममता बनर्जी, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल को भी राजनीति न करने की सलाह दी गई है।;
कानपुर: वैभव लक्ष्मी मंदिर के पुजारी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को 4000 रुपए की रेजगारी भेंट करेंगे। मंदिर के पुजारी का कहना है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष सिक्युरिटी लेकर चार हजार रूपए बदलने के लाइन में लग रहे हैं। इससे आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए श्रद्धालु उन्हें खुल्ले देना चाहते हैं। इसके लिए मंदिर पर बैनर लगा कर खुल्ले पैसे इकट्ठा किए जा रहे हैं।
चिल्लर संग्रह
-बिरहना रोड स्थित वैभव लक्ष्मी मंदिर में एक बैनर लगा है जिस पर एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो है और दूसरी तरफ राहुल गांधी की।
-फोटो पर एक तरफ राहुल गांधी को चिल्लरों की सप्रेम भेंट लिखा है, तो दूसरी तरफ नोटबंदी पर पीएम मोदी को बधाई।
-बैनर पर मायावती, ममता बनर्जी, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल को भी राजनीति न करने की सलाह दी गई है।
-मंदिर के प्रबंधक महंत अनूप कपूर के मुताबिक राहुल गांधी के पास रुपयों की कमी नही है, फिर भी वह लाइन में लग कर 4000 रूपए चेंज करा रहे है।
-राहुल को 4000 रुपए की चिल्लर इकठ्ठा कर भेजेंगे, ताकि वे अपनी जरूरतें पूरी कर सकें।
न करें राजनीति
-उन्होंने कहा कि नोटबंदी का असर कालाधन जमा करने वालों पर पड़ा है, इसलिए बाकी नेताओं को भी राजनीति नहीं करनी चाहिए।
-जमा की जा रही रेजगारी में एक, दो और पांच रुपए के सिक्के हैं।
आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...