खबर का असर: रोडवेज एमडी ने ड्गामार बसों को लेकर कड़े किये तेवर

परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक डॉ.राज शेखर ने आज अभियान की बावत जानकारी देते हुए बताया कि उनके संज्ञान में ऐसी शिकायते आई हैं कि प्रदेश के मेरठ समेत कुछ भागों में ऐसी बसें अवैध रुप से चल रही हैं जो कि रंग-रुप में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम बसों के समान हैं और यात्रियों को भ्रमित कर रही हैं।

Update: 2023-05-10 10:46 GMT

मेरठ: उत्तर प्रदेश में डग्गामार वाहनों के खिलाफ सरकार सख्त कदम उठा रही है। इसके तहत डग्गामार बसों की धर-पकड़ के साथ ही अवैध ऑपरेटरों और अधिकारियों के खिलाफ कानूनी और प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक डॉ.राज शेखर ने आज अभियान की बावत जानकारी देते हुए बताया कि उनके संज्ञान में ऐसी शिकायते आई हैं कि प्रदेश के मेरठ समेत कुछ भागों में ऐसी बसें अवैध रुप से चल रही हैं जो कि रंग-रुप में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम बसों के समान हैं और यात्रियों को भ्रमित कर रही हैं।

ये भी देखें : ऐसे बचें जुर्माने से: चालान के डर से लोगों ने निकाला ये उपाय

अवैध ऑपरेटरों और अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी

उन्होंने बताया कि इस बारे में परिवहन मुख्यालय द्वारा अनधिकृत बसों के बारे में संबंधित क्षेत्र के अफसरों से विस्तृत जानकारी मांगी गई है। अनुमानित प्रारूप पर अपेक्षित जानकारी प्राप्त करने के बाद, अभियान शुरु कर इन मामलों में अवैध ऑपरेटरों और अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि प्रदेश में परिवहन निगम की बसों के रंग में रंगकर बाकायदा कोडवर्ड लिखकर डग्गामारी की जा रही है। सरकार के तमाम दावों को धता बताकर रोडवेज के समानांतर रूटों पर दौड़ रहीं डग्गामार बसें प्रतिदिन परिवहन निगम की बसों को प्रतिदिन लाखों रुपये का नुकसान पहुंचा रही हैं। वहीं, बेतरतीब और तेज रफ्तार से यात्रियों की जिदगी भी दांव पर लगा रही हैं।

ये भी देखें : मौत का रास्ता! हिम्मतवाले ही जाते हैं इस पर, दुनिया की बेहद खतरनाक जगह

न्यूज ट्रैक ने डग्गामार बसों ने बिगाड़ी रोडवेज की सेहत... को किया था प्रकाशित

यहां बता दें कि मेरठ समेत उत्तर प्रदेश में ड्ग्गामार बसों को लेकर न्यूज ट्रैक द्वारा पिछले दिनों विशेष रुप से समाचार प्रसारित किया गया था। इसके अलावा अपना भारत के गत ३० अगस्त के अंक में भी डग्गामार बसों ने बिगाड़ी रोडवेज की सेहत...शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था।

Tags:    

Similar News