दिमागी बुखार के रोगियों की संख्या में 35 प्रतिशत की आई कमी : सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ ने जन जागरूकता अभियान के प्रचार वाहनों को भी आज झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि 38 जनपद एक्यूट इंसेफेलाइटिस (एईएस) व जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।

Update:2019-07-01 22:01 IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ ने जन जागरूकता अभियान के प्रचार वाहनों को भी आज झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि 38 जनपद एक्यूट इंसेफेलाइटिस (एईएस) व जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।

कुपोषण भी इस बीमारी का एक कारण है। इसलिए गर्भवती महिलाओं व नवजात बच्चों को पुष्टाहार व जरूरी दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार कार्य कर रही है।

ये भी पढ़ें...यहां जानिए कैसे मनाएगी योगी सरकार GST दिवस

विषाणु जनित रोगों पर नियंत्रण के लिए स्वच्छता अपनाएं

मुख्यमंत्री ने यह विचार आज यहां लोक भवन में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के द्वितीय चरण के शुभारम्भ पर कहा कि जल जनित व विषाणु जनित रोगों पर नियंत्रण के लिए आवश्यक है कि साफ-सफाई की जाए व स्वच्छता को अपनाया जाए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन का जो अभियान चलाया, वह वेक्टर जनित रोगों के खिलाफ भी एक अभियान है। राज्य सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रदेश के ग्रामीण व शहरी इलाकों में अभियान चलाकर बड़ी संख्या में शौचालय बनवाए गए। उन्होंने कहा कि मच्छरों से बचाव के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत को फाॅगिंग के लिए 10 हजार रुपए स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें...किसने बोला उप्र में जनता ‘जंगल राज’ से पीड़ित और योगी सरकार बेपरवाह?

सांसद रहते हुए इन्सेफेलाइटिस के खिलाफ उठाई थी आवाज

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने स्वयं एक सांसद के रूप में इन्सेफेलाइटिस के खिलाफ सड़क से संसद तक आवाज उठायी। उन्होंने कहा कि पिछले साल संचारी रोग नियंत्रण तथा दस्तक अभियानों के अत्यन्त उत्साहजनक परिणाम सामने आए और हमें दिमागी बुखार की रोकथाम में अभूतपूर्व सफलता मिली।

दिमागी बुखार के रोगियों की संख्या में 35 प्रतिशत की कमी एक वर्ष में आयी। वहीं इस रोग के कारण होने वाली मौतों की संख्या में 65 प्रतिशत तक की कमी आयी है। साथ ही, अन्य संचारी रोगों के प्रकोप में भी गिरावट दर्ज की गई है। उन्होंने इसके लिए यूनीसेफ, विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा स्वयंसेवी संगठनों के कार्यों की सराहना की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘दस्तक अभियान’ दिमागी बुखार से अधिक प्रभावित 18 जनपदों में 15 जुलाई तक संचालित किया जाएगा। यह अभियान गोरखपुर मण्डल के गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज जनपद, बस्ती मण्डल के बस्ती, सिद्धार्थनगर तथा संतकबीरनगर, देवीपाटन मण्डल के गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर एवं श्रावस्ती जनपद, लखनऊ मण्डल के लखनऊ, रायबरेली, हरदोई, सीतापुर, उन्नाव एवं लखीमपुर खीरी तथा अयोध्या मण्डल के बाराबंकी में संचालित किया जाएगा।

दस्तक चैम्पियन्स की सराहना

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिमागी बुखार के विषय में जन-जागरूकता बढ़ाने में दस्तक चैम्पियन्स ने विगत वर्ष महत्वपूर्ण कार्य किया है। दस्तक चैम्पियन्स के रूप में आशा कार्यकत्र्रियों, ग्राम प्रधानों, शिक्षकों तथा चिकित्सा अधिकारियों का प्रयास सराहनीय है।

गोरखपुर तथा बस्ती मण्डल के प्रत्येक से इनमें से प्रत्येक श्रेणी के एक-एक उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति को सम्मानित किया गया है। दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा गोरखपुर तथा बस्ती मण्डल के सभी जनपदों के जनपद एवं ब्लाॅक स्तरीय चिकित्सालयों पर दिमागी रोग उपचार केन्द्र (म्ण्ज्ण्ब्ण्) स्थापित किए गए हैं।

Tags:    

Similar News