सात जन्म साथ निभाने का किया था वादा, पांच महीने में ही मारपीट कर छोड़ा, पत्नी अस्पताल में

यूपी के शाहजहांपुर में दहेज के लिए महिला को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि जबरन पति अपनी पत्नी को मायके छोड़कर चला गया। उसके थोड़े दिन बाद ससुराल में वापस लौटा और दहेज के लिए अपनी पत्नी का गला घोटने का प्रयास किया।

Update:2018-12-15 12:44 IST

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि मांग पूरी न होने पर दस दिन पहले जबरन पति अपनी पत्नी को मायके छोड़कर चला गया। उसके थोड़े दिन बाद ससुराल में वापस लौटा और अपनी पत्नी के साथ जमकर मारपीट की। उसका गला घोटने का भी प्रयास किया। फिलहाल पीड़िता इस वक्त जिला अस्पताल मे जिंदगी और मौत के भी जूझ रही है।

ये भी पढ़ें...दहेज़ के लिए प्रताड़ित की गई बहन को इंसाफ दिलाने थाने पहुंचा किन्नर भाई

ये है पूरा मामला

मामला थाना मदनापुर के बरीखास गांव की है। यहां के रहने वाले वीरसहाय की बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। वीर सहाय की पत्नी धर्मेन्द्रा अपनी तीन बेटियों के साथ रहती है। धर्मेन्द्रा ने बताया कि उसने 20 साल की बेटी शीतला की शादी पांच महीने पहले थाना सदर बाजार निवासी विश्वजीत पुत्र राकेश से की थी।

पति के न होने के कारण उसने तीन बीघा जमीन बेचकर अपनी बेटी की शादी की थी। अभी उसकी दो बेटियों की शादी बाकी है। आरोप है कि दामाद आय दिन दो लाख रुपये लाने की मांग करता था। वह अपनी पत्नी पर जमीन बेचकर पैसा लाने के लिए दबाव बनाता था। लेकिन उसकी पत्नी ने पैसे देने से इंकार कर दिया।

ये भी पढ़ें...दहेज के लिए मर्डर? BSP MP नरेंद्र कश्यप बेटा-पत्नी सहित पहुंचे जेल

इसी विवाद को लेकर दामाद दस दिन पहले उसकी बेटी को मायके छोड़कर भाग गया। दस दिन बाद फिर से ससुराल में आया और घर में घुसकर दो लाख रुपये मांग करने लगा। जब पैसे देने से इंकार किया गया तो बेटी को उसके सामने ही पीटने लगा और गला घोट दिया।

पीड़िता की मां का कहना है कि वह दामाद के आगे हाथ जोड़ती रही कि लेकिन उसने उसकी एक न सुनी। पिटाई के बाद उसकी बेटी की हालत बिगड़ने लगी। जिसके बाद वह थाने गई लेकिन पुलिस ने थाने से भगा दिया। उसके बाद वह बेटी को लेकर जिला अस्पताल आई। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

वहीं इस मामले में एसओ इफ्तिखार हुसैन का कहना है कि महिला ने फोन पर जानकारी दी थी। उनसे पहले इलाज कराने के लिए कहा गया है। तहरीर मिलते ही उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें...शादी के तीसरे महीने ही दे दी मौत, नही पूरी हुई थी दहेज में बाइक की डिमांड

Tags:    

Similar News