Chitrakoot News: चोरी के 155 घंटो के साथ एक शातिर गिरफ्तार, चार फरार

Chitrakoot News: कोतवाली कर्वी व स्वाट सर्विलांस की संयुक्त टीम ने मंदिरों से घंटा चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार करते हुए दो कुंतल समेत तमंचा व कारतूस बरामद किया है।

Update: 2023-01-23 13:03 GMT

चित्रकूट: चोरी के 155 घंटो के बाद एक शातिर चोर गिरफ्तार, चार फरार

Chitrakoot News: कोतवाली कर्वी व स्वाट सर्विलांस की संयुक्त टीम ने मंदिरों से घंटा चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार करते हुए उसके के कब्जे से 155 घंटे लगभग दो कुंतल समेत तमंचा व कारतूस बरामद किया है। गिरोह के सदस्य अभी फरार चल रहे है। जिनकी तलाश पुलिस टीमें कर रही है। बरामद पीतल के घंटों की कीमत लगभग दो लाख बताई जा रही है।

सोमवार को एसपी वृंदा शुक्ला ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीते माह 13 दिसंबर की रात कोतवाली कर्वी के तरौंहा स्थित झारखंडी माता मंदिर से अज्ञात चोरों ने पीतल के घंटे चोरी किए थे। जिसकी रिपोर्ट दिनेश कुशवाहा निवासी छिपटहरी तरौहा ने कोतवाली में दर्ज कराई थी। एसपी ने बताया कि सोमवार को कोतवाली कर्वी व स्वाट सर्विलांस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर स्टेशन रेलवे कर्वी की उत्तरी बाउंड्री के पास से मेराज अहमद निवासी बरई खुर्द थाना थरियांव जनपद फतेहपुर को चोरी किए हुए पीतल के 54 घंटे एवं 315 बोर तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। उसकी निशादेही पर जवाहर सोनी व सुनील सोनी निवासी बबेरू जनपद बांदा के गोदाम से 101 पीतल के घंटे बरामद किए गए है।

गिरोह में बांदा व फतेहपुर के भी शातिर

एसपी के मुताबिक पकड़े गए शातिर ने पूछताछ के दौरान बताया कि कमल गुप्ता निवासी सुकेती थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर की कार का वह चालक है। उसके साथी रामकिशोर उर्फ बड़कउना निवासी बैरफ थाना मर्का जनपद बांदा, पुन्ना उर्फ माहिल निषाद निवासी लोहारन गढ़वा मजरा सकहरी थाना गाजीपुर फतेहपुर व रामनरेश निषाद निवासी गढ़वा मजरा गम्हरी थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर है। सभी लोग मिलकर मंदिरों से घंटा चुराते है। चोरी किए गए घंटों को राज गुप्ता व रामदीन गुप्ता निवासी निवासी बबेरू के साथ मिलकर चोरी किए घंटो को छिपाकर जवाहर सोनी बबेरू को बेचते है। चोरी का माल उसकी गौदाम में छिपाकर रखते है।

कई मंदिरों से शातिरों ने चुराए घंटे

पुलिस के मुताबिक इन सभी ने मिलकर कार से आकर झारखंडी माता मंदिर तरौहा में लगे पीतल के घंटे चोरी किए थे। इसके अलावा अलग-अलग समय में बांदा के अलग-अलग मंदिरों से भी घंटा चोरी किए है। चोरी के घंटों को चित्रकूट मेला में बेचने आने के दौरान पकड़ लिया गया। पुलिस ने कोतवाली कर्वी में मेराज समेत कमल गुप्ता, रामदीन गुप्ता, जवाहर सोनी व सुनील सोनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। अभी तक केवल एक ही शातिर पकड़ में आया है। अन्य सभी फरार चल रहे है। एसपी ने बताया अन्य चार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई है। जल्द ही सभी को पकडा जाएगा।

Tags:    

Similar News