पूर्व राष्ट्रपति जाकिर हुसैन भवन में चोरी, पुलिस ने शुरू की छानबीन

Update: 2016-01-14 12:41 GMT

कानपुर. पूर्व राष्ट्रपति जाकिर हुसैन भवन देखने के बहाने चोर पीतल, तांबे के शोपीस और एसी के पाइप चुरा ले गए। सलमान खुर्शीद के प्रतिनिधि की तहरीर पर पुलिस ने एक दुकान से चोरी का माल बरामद कर लिया है। एसएसआई हरिश्चंद्र सिंह ने पूरे भवन का निरीक्षण किया। उन्हाेंने गांव के ही एक युवक और चौकीदार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के पैतृक गांव पितौरा में पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय जाकिर हुसैन भवन का निर्माण चल रहा है। पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद और सलमान इस भवन का निर्माण जाकिर हुसैन की यादों को ताजा रखने के लिए कर रहे हैं। इसे म्यूजियम का रूप दिया जाना अभी बाकी है। सजावट के लिए आकर्षक पीतल और तांबे का सामान भवन के एक कमरे में रखा गया था।

ऐसे चला चोरी का पता

*पितौरा के ही रहने वाले चौकीदार मसरुद्दीन से भवन देखने के बहाने कुछ चोर अंदर घुस गए।

* चोरों ने एसी के पाइप, नल की टोटियां, पीतल और तांबे के शोपीस चुरा लिए।

* सुबह भवन के बाहर शोपीस का ढक्कन पड़ा देख चौकीदार ने तहकीकात की तो चोरी का पता चला।

* चौकीदार ने सलमान खुर्शीद के प्रतिनिधि उजैर अली खां को इसकी जानकारी दी।

* इससे पहले भी यहां से लोहे के पाइप चोरी हुए थे, लेकिन तब इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी।

चौकीदार ने ये दिया बयान

चौकीदार ने पुलिस को बताया कि बीते कुछ दिनों से कुछ युवक महल में फोटो करने के लिए आते थे और चले जाते थे। इससे पुलिस को शक है कि इस चोरी को उन लड़कों ने अंजाम दिया हो।

इससे उन लड़कों पर शक है, उन्हीं लड़कों ने चोरी कर ली है।

Similar News