कोरोना की तीसरी लहर: लखनऊ के सिविल अस्पताल के PICU वार्ड में तैयारियां जोरो शोरों पर
योगी सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर से सबक सीखते हुए प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी शुरू कर दी है।
लखनऊ: योगी सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर से सबक सीखते हुए प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी शुरू कर दी है। खबरों के अनुसार, कोरोना की तीसरी लहर बच्चों पर असर डाल रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए लखनऊ के सिविल अस्पताल (Civil Hospital) के पीडिएट्रिक इंटेसिव केयर यूनिट (PICU) वार्ड में तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
आपको बता दें कि लखनऊ के सिविल अस्पताल (Civil Hospital) के पीआईसीयू (PICU) वार्ड को कोविड वार्ड में तबदील किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, कोरोना की तीसरी लहर का सामने करने के लिए योगी सरकार से लेकर स्वास्थ्य प्रशासन तक सभी ने अपनी कमर कस ली है और कोरोना की दूसरी लहर में हुई गलतियों से सबक लेते हुए पहले से ही मेडिकल सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है।
खबर है कि सिविल अस्पताल में पोस्ट कोविड वार्ड की भी व्यवस्था की गई है। वहीं वेंटिलेटर, ऑक्सीजन जैसी कई मेडिकल सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है।
कुछ दिन पहले ही मेरठ के प्यालेलाल जिला अस्तपाल के पीडिएट्रिक इंटेसिव केयर यूनिट (PICU) वार्ड को कोविड सेंटर में बदल गया है।
बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों को प्रभावित होने की आशंका को देखते हुए राज्य सरकार और केन्द्र सरकार का पूरा फोकस बच्चों पर बना हुआ हुआ है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में पीआईसीयू (PICU) वार्ड की व्यवस्था बढ़ाई जा रही है।
बताते चलें कि अस्पतालों में पीआईसीयू (PICU) वार्ड कितने है, इसकी जानकारी राज्य सरकार द्वारा सीधे सीएमओ कार्यालय से ली जा रही है।