UP IAS Transfer List: यूपी में चली तबादला एक्सप्रेस, ये आईएएस हुए इधर से उधर, देखें लिस्ट

UP IAS Transfer: तीन आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हेमंत राव को को राजस्व परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इनके अलावां अन्य दो आईएएस अधिकारियों का तबादला करते हुए उन्हें भी अहम जिम्मेदारी दी गई है।

Update: 2023-09-01 11:58 GMT
UP IAS Transfer (Photo-Social Media)

UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश में लगातार बड़े अधिकारियों का तबदला हो रहा है। इसी क्रम में एक बार फिर आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसा तीन आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हेमंत राव को को राजस्व परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इनके अलावां अन्य दो आईएएस अधिकारियों का तबादला करते हुए उन्हें भी अहम जिम्मेदारी दी गई है।

आईएएस अधिकारी नरेंद्र भूषण का तबादला करते हुए उन्हें विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि सुभाष चंद्र शर्मा को पिछड़ा वर्ग कल्याण का प्रमुख सचिव बनाया गया है। 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हेमन्त राव को राजस्व परिषद का अध्यक्ष बनाया गया है। इससे पहले राजस्व परिषद की जिम्मेदारी संजीव मित्तल सम्हाल रहे थे। संजीव 31 अगस्त को रिटायर हो गए हैं। इनके बाद हेमंत राव को जिम्मेदारी मिली है। हेमंत राव अगले साल फरवरी में रिटायर होंगे। अभी तक हेमंत राव प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग और समाज क्ल्याण की जिम्मेदारी निभा रहे थे।

यूपी में इन IAS अफसरों का हुआ तबादला

  • IAS अधिकारी अंकित अग्रवाल को रामपुर का जिलाधिकारी बनाया गया।
  • आलोक सिंह को कानपुर देहात का डीएम बनाया गया।
  • प्रेम रंजन एटा को एटा का जिलाधिकारी बनाया गया है।
  • अक्षय त्रिपाठी को ललितपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
  • महेंद्र सिंह तंवर को डीएम संतकबीरनगर बनाया गया।
  • रविंद्र कुमार मंदार को बिजनौर का DM बनाया गया है।

नरेन्द्र भूषण की तैनाती को लेकर काफी चर्चा है। मिली जानकारी के अनुसार आईएएस भूषण विगत कई महीने से प्रतीक्षारत चल रहे थे। उन्हें पिछले दिनों औद्योगिक विकास से हटाकर वेटिंग लिस्ट में रखा गया था। एब एक बार फिर से उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है।

बता दें कि इससे पहले भी तीन आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ था। 1999 बैच के सचिव नगर विकास के पद पर तैनात रहे आईएएस अधिकारी रविंदर को अलीगढ़ का मंडलायुक्त बनाया गया था। मुख्य निर्वाचन अधिकारी रहे 2001 के आईएएस अधिकारी अजय कुमार शुक्ला को सचिव नगर विकास की नई जिम्मेदारी मिली। जबकि अलीगढ़ मंडलायुक्त के पद पर तैनात 1999 बैच के आईएएस अधिकारी नवदीप रिनवा को उत्तर प्रदेश का मुख्य निर्वाचन आयुक्त बनाया गया था।

Tags:    

Similar News