...और जब बाघ ने बनाया निवाला

Update:2018-09-27 11:29 IST

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर मे बाग ने अपने युवक को अपना निवाला बना लिया। युवक के शव के पास एक हिरन का भी शव पड़ा था। शव के पास बाघ के पैरो के निशान भी मिले है। बाघ के निशान मिलने के बाद इलाके मे दहशत का माहौल बना हुआ है।

बताया जा रहा है कि युवक बीते मंगलवार की दोपहर से लापता था। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही वन विभाग की टीम जल्द बाघ को पकड़ने की बात कर रही है।

यह भी पढ़ें: फसलों की सुरक्षा की चल रही योजनाओं का लाभ लेने में गोरखपुर के किसान सबसे आगे

जनपद पीलीभीत के सिमराया ग्राम निवासी 24 वर्षीय लक्षमण प्रसाद पुत्र भगवान दास अपने घर से बीते मंगलवार को निकला था। उसके बाद से युवक घर नही पहुचा था। बुधवार की शाम युवक की क्षत विक्षत लाश थाना खुटार के नवदिया बंकी जंगल मे मिली। लाश मिलने से इलाके मे हङकंप मच गया।

भारी तादाद मऊ भीड़ इकट्ठा हो गई। पहले तो लोग समझे कि किसी ने हत्या करके लाश को यहां डाल दिया है। लेकिन तभी कुछ दूरी पर ग्रामिणों को एक हिरन की लाश पङी मिली। और पास मे ही बाघ के पैरो के निशान मिले। जिसके बाद ये साफ हो गया कि इलाके मे बाघ की मौजूदगी की है। बाघ के निशान देखते ही इलाके मे दहशत का माहौल हो गया।

इसके बाद ग्रामिणों ने वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुची पुलिस ओर वन विभाग की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही पैरो के निशान के सैंपल लिए। फिलहाल अब वन विभाग की जल्द कैंप करके बाघ को पकड़ने की बात कर रही है।

डीएफओ मनोज खरे का कहना है कि जंगल मे शव मिला है। पास पैरों के निशान भी मिले हैं। इलाके मे वन विभाग की टीम कैंप करेगी। जल्द ही बाघ को पकड़ लिया जाएगा। जब तक बाघ पकङ मे नही आता है तब तक इलाके के लोगो अहतियात बरतने के लिए बोला गया है।

Tags:    

Similar News