लखनऊ: यूपी में बहनजी और पश्चिम बंगाल की दीदी अब एक हो गई हैं। यूपी के तृणमूल कांग्रेस का शनिवार को बीएसपी में विलय हो गया। पार्टी के एकमात्र विधायक श्याम सुंदर शर्मा ने इस आशय का पत्र विधानसभा अध्यक्ष को दिया।
श्याम सुंदर शर्मा मथुरा के माट सीट से विधायक हैं। श्याम पहले कांग्रेस में थे लेकिन जब 1997 में कांग्रेस का विभाजन हुआ और कल्याण सिंह को समर्थन देने के सवाल पर बीस से ज्यादा विधायक अलग हुए तो शर्मा भी उनके साथ थे।
बाद में उन्होंने लोकतांत्रिक कांग्रेस से भी त्यागपत्र दे दिया और तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। शर्मा 1989 से लगातार विधानसभा का चुनाव जीतते रहे हैं। उन्होंने 1989,1991,1993,1996,2002, 2007 और 2012 का चुनाव जीता ।