एक ताज के तीन टिकट, सबकी वैलिडिटी अलग-अलग, टूरिस्ट हो रहे परेशान

Update: 2016-05-30 10:24 GMT

आगरा: एक तरफ तो ताजमहल पूरे वर्ल्ड में अपनी सुंदरता और एकरूपता के लिए फेमस है वहीं दूसरी ओर इसके दीदार के लिए टिकट में एकरूपता नहीं है। ताजमहल को देखने के लिए तीन तरह से टिकट लिए जाते हैं। तीनों की वैलिडिटी भी अलग-अलग है। इससे पर्यटक और पर्यटन व्यवसायी दोनों परेशान हैं।

तीनो टिकट की अलग-अलग है वैलिडिटी

-ताज को देखने के लिए तीन तरह के टिकट हैं।

-इन तीनों टिकटों की वैलिडिटी में भी काफी अंतर है।

-स्मारक की टिकट विंडो से मिलने वाला टिकट एक दिन के लिए वैलिड है।

-जबकि ऑनलाइन बुकिंग वाला टिकट दो दिन के लिए वैलिड है।

-वहीं, अन्य स्मारकों से अगर आप मैनुअल टिकट खरीदते हैं, तो वह छह महीने के लिए वैलिड है।

क्या कहना है पर्यटन व्यवसाइयों का

-होटल एंड रेस्टॉरेंट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रमेश वाधवा ने बताया कि ताज के तीन तरह के टिकट पर्यटकों को दुविधा में डाल देते है।

-ऐसा किसी अन्य स्मारक पर नहीं है। टिकट में एकरूपता होनी चाहिए।

क्या कहना है पर्यटन अधिकारी का

-क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि टिकट से संबंधित मामले में वह उच्चाधिकारियों को पत्र भेज रहे हैं।

-उम्मीद है कि जल्द ही इस समस्या को दूर कर पर्यटकों की दुविधा खत्म की जाएगी।

Tags:    

Similar News