अब तो सुधर जाओ साहब, ट्रैफिक संभाल लिया है इन लोगों ने
हेलमेट, सीटबेल्ट न लगाकर चलने वालों को आज किन्नरों ने यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी। पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक गणेश चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी में;
गोरखपुर: हेलमेट, सीटबेल्ट न लगाकर चलने वालों को आज किन्नरों ने यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी। पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक गणेश चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी में युवा दपर्ण ग्रुप से जुड़े किन्नरों ने लोगों को सुरक्षित यात्रा के बारे में विस्तार से समझाया। गणेश चौराहे से होकर गुजरने वाले लोगों ने इस पहल की सराहना की।
बता दें कि सप्ताह भर पहले युवा दर्पण ग्रुप के सदस्यों ने एसपी ट्रैफिक से मुलाकात कर बताया था कि वह ट्रैफिक के लिए कुछ काम करना चाह रहे। इस पर बनी सहमति के आधार पर आज गणेश चौराहे के पास १० से अधिक किन्नरों की टोली ने लोगों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी।
किन्नर किरन ने कहा कि लोगों को यातायात सुरक्षा को लेकर अपनी आदत बदलनी होगी। हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना साथ ही रांग साइट न चलना जैसी आदतों को अपनाना होगा। कार्यक्रम में एसपी ट्रैफिक आदित्य कुमार वर्मा,युवा दपर्ण ग्रुप के संरक्षक पं. नरेन्द्र उपाध्याय, छोटकी किन्नर परिवार
मौजूद रही।