टला एक बड़ा रेल हादसा, नीलांचल एक्सप्रेस से टकराई ट्रक उड़े परखच्चे
यूपी में एक बार फिर बड़ा रेल हादसा होने स बच गया। मंगलवार देर रात प्रतापगढ़ में नीलांचल एक्सप्रेस ट्रक से टकरा गई।इससे पूरी ट्रक कि धज्जियां उड़ गई। वहीँ ट्रेन की 21 बोगियां भिओ क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, हादसे में डिब्बे पटरी से नहीं उतरे वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
लखनऊ: यूपी में एक बार फिर बड़ा रेल हादसा होने स बच गया। मंगलवार देर रात प्रतापगढ़ में नीलांचल एक्सप्रेस ट्रक से टकरा गई।इससे पूरी ट्रक कि धज्जियां उड़ गई। वहीँ ट्रेन की 21 बोगियां भिओ क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, हादसे में डिब्बे पटरी से नहीं उतरे वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
ट्रेन से कूदे मुसाफिर:
- हादसे से घबराकर यात्री अफरातफरी के बीच ट्रेन से कूद गए।
-ये हादसा लखनऊ मार्ग पर गोडे गाँव के पास हुआ l
गौरतलब है कि नीलांचल एक्सप्रेस मंगलवार को नई दिल्ली से पुरी जा रही थी। देर रात लखनऊ-वाराणसी रेलखंड पर चिलबिला स्टेशन के पहले गोंड़े गांव के पास ट्रक से टकरा गई। घटना के बाद चीख पुकार मच गयी और यात्रियों की जान हलक पर अटकी रही। घटना के बाद चालक ने कंट्रोल रूम को सूचना दी और ट्रेन रोक दी।