Sant Kabir Nagar News: एंटी भूमाफिया कानून को ठेंगा दिखा रहें हैं दबंग, ग्रामीणों ने DM से की शिकायत

Sant Kabir Nagar News: ग्रामीणों ने इस जमीन को दबंगों के चंगुल से बचाने के लिए थाने से लेकर तहसील तक गए लेकिन स्थानीय अफसर दबंगों के खिलाफ जब कोई कार्यवाही नहीं किए और न ही हो रहे निर्माण को रुकवाया तब ग्रामीणों ने इसकी शिकायत अब डीएम से की है।;

Report :  Amit Pandey
Update:2024-12-14 18:56 IST

Sant Kabir Nagar News 

Sant Kabir Nagar News: संतकबीरनगर जिले में दबंग खुलेआम एंटी भूमाफिया कानून को ठेंगा दिखाकर करोड़ों कीमत की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर उसपर निर्माण करा रहे है। जिसपर शिकायत के बाद भी स्थानीय अफसर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे है। स्थानीय अफसरों से निराश ग्रामीणों ने जब इसकी शिकायत डीएम महेंद्र सिंह तवंर से की तब उनके आदेशों के अनुपालन में मौके पर पहुंचे स्थानीय SDM ने काम रुकवा दिया है।

पूरा मामला धनघटा थाना क्षेत्र के बंडा बाजार का है जहां सड़क किनारे स्थित PWD और अस्पताल के लिए चिन्हित जमीन पर दबंग कब्जा कर उसपर अवैध तरीके से निर्माण कर रहे है। चूंकि यह जमीन नगर पंचायत हैंसर क्षेत्र में आती है इसलिए इसको बचाने लेकर नगर पंचायत के जिम्मेदार भी जुटे है। आपको बता दें कि इस जमीन की पैमाईश भी हो चुकी है। हल्का लेखपाल की रिपोर्ट भी यही कहती है कि यह सरकारी जमीन है। ग्रामीणों ने इस जमीन को दबंगों के चंगुल से बचाने के लिए थाने से लेकर तहसील तक गए लेकिन स्थानीय अफसर दबंगों के खिलाफ जब कोई कार्यवाही नहीं किए और न ही हो रहे निर्माण को रुकवाया तब ग्रामीणों ने इसकी शिकायत अब डीएम महेंद्र सिंह तवंर से की है।

डीएम महेंद्र सिंह तवंर के निर्देश पर मौके पर पहुंचे स्थानीय SDM ने अवैध रूप से कब्जा कर सरकारी जमीन पर निर्माण कराने वालों को निर्माण न कराने की चेतावनी देते हुए जब उनसे ये बात पूछी कि इस जमीन पर कौन निर्माण करा रहा है और किसके कहने पर तब कब्जा कर लोगों ने स्थानीय विधायक का नाम लिया। वहीं ग्रामीणों ने भी स्थानीय बीजेपी विधायक गणेश चंद चौहान के ऊपर सरकारी जमीन पर कब्जा करवाने का आरोप लगाते मुख्यमंत्री से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

पूरे मामले पर स्थानीय विधायक गणेश चंद चौहान से उनका पक्ष जानने के लिए हमने भी कोशिश की लेकिन उनका फोन उठा नहीं जिसके कारण उनका पक्ष हम अपनी इस खबर में नहीं रख पा रहें है। वहीं स्थानीय चेयरमैन प्रतिनिधि नीलमणि और बंडा बाजार इलाके के ग्रामीणों ने पूरे मामले पर क्या कुछ कहा ? आइए सुनते हैं उन सभी का ये वीडियो बयान।

Tags:    

Similar News