गोरखपुर में चार डिब्बे पटरी से उतरे, टला हादसा

यूपी में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गोरखपुर में रविवार (28 जनवरी) को पटरी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। गोरखपुर कैन्ट यार्ड से निकल कर कुसम्ही लाइन पर जाते ही गेंहू से भरा मालगाड़ी के चार वैगन ड्रिल हो गए।

Update:2018-01-28 12:18 IST

गोरखपुर: यूपी में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गोरखपुर में रविवार (28 जनवरी) को ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। गोरखपुर कैन्ट यार्ड से निकलकर कुसम्ही लाइन पर जाते ही गेंहू से भरा मालगाड़ी के चार वैगन ड्रिल हो गए।

गोरखपुर के सीपीआरओ संजय कुमार की माने तो घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

चूंकि डाउन लाइन पर मालगाड़ी जा रही थी, इसलिए ट्रेनों पर बहुत ज्यादा फर्क नही पड़ा, अप लाईन से सभी गाड़ियों को क्रॉस कराया जा रहा है। डाउन लाईन को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए रेलवे के अधिकारी और संबंधित लोग मौके पर जमे हुए है। ये माना जा रहा है कि जल्द ही डाउन लाईन को ठीक कर रेल आवागमन सुचारु रूप से चालू कर दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News