खाद्य एवं रसद विभाग के आठ अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण, चेक करें लिस्ट

स्थानांतरित अधिकारियों को आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा एक सप्ताह के भीतर नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया है।

Update: 2023-05-19 13:50 GMT
खाद्य एवं रसद विभाग के आठ अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण, चेक करें लिस्ट

लखनऊ: खाद्य एवं रसद विभाग विभिन्न जनपदों के 08 अधिकारियों को प्रशासनिक एवं जनहित में स्थानांतरित कर दिया गया है। आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग मनीष चैहान से प्राप्त जानकारी अनुसार, मेरठ में तैनात जिलापूर्ति अधिकारी विकास गौतम को जनपद मुजफ्फरनगर, मुजफ्फरनगर में तैनात जिलापूर्ति अधिकारी सुनील कुमार पुष्कर को जनपद मेरठ, खाद्य आयुक्त कार्यालय (मुख्यालय) तैनात जिलापूर्ति अधिकारी सुनील सिंह को जनपद लखनऊ, खाद्य आयुक्त कार्यालय (मुख्यालय) तैनात क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी हिमांशु प्रकाश द्विवेदी को प्रभारी जिलापूर्ति अधिकारी जनपद मऊ, हापुड़ में तैनात क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी राजेश कुमार सोनी को प्रभारी जिलापूर्ति अधिकारी कानपुर देहात, लखनऊ तैनात क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी रजनीश उपाध्याय को खाद्य आयुक्त कार्यालय (मुख्यालय), मेरठ में तैनात क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी बदायूँ, मेरठ में तैनात पूर्ति निरीक्षक सुनील कुमार को पूर्ति निरीक्षक पद पर एटा स्थानांतरित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: महिलाओं के भोगी ये बाबा! स्वामी चिन्मयानंद के अलावा इन पर ऐसे गंभीर आरोप

स्थानांतरित अधिकारियों को आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा एक सप्ताह के भीतर नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया है।

यह भी पढ़ें: धुने गए दरोगा जी! हेलमेट के चक्कर में हो गया कांड, सामने आया वीडियो

अपर आयुक्त खाद्य एवं रसद ने जानकारी दी कि अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता बरतने के दृष्टिगत श्रीमती विजय प्रभा, जिला पूर्ति अधिकारी, ललितपुर के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही के लिए शासन को आख्या प्रेषित की गयी है तथा श्री अशोक कुमार, पूर्ति निरीक्षक, ललितपुर एवं श्री प्रदीप सिंह, पूर्ति निरीक्षक, प्रतापगढ़ को निलम्बित किया गया है।

Tags:    

Similar News