वृक्षारोपण महाकुम्भ: विश्व रिकार्ड बनाने जा रहा उत्तर प्रदेश
कार्यक्रम में राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होगें। वन मंत्री दारा सिंह चैहान ने बतया कहा कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री, श्री योगी आदित्यनाथ प्रातः आठ बजे लखनऊ के जैतीखेड़ा वन ब्लाक ग्राम सभा जैतीखेड़ा में हरिशंकरी का रोपण कर वृक्षारोपण महाकुम्भ के अन्तर्गत 22 करोड़ पौध रोपण अभियान का शुभारम्भ करेंगे।;
लखनऊः यूपी में वृक्षारोपण महाकुम्भ के तहत एक ही दिन में 22 करोड़ पौधे रोपित किये जायेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में प्रयागराज गंगा यमुना-तट पर स्थित परेड ग्राउण्ड में निःशुल्क पौध वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें उत्तर प्रदेश द्वारा 08 घण्टे में एक ही स्थल पर सर्वाधिक संख्या में निःशुल्क पौध वितरित किये जाने का विश्व रिकार्ड बनाया जा रहा है। इस उपलब्धि को गिनीज बुक आफॅ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल करवाने की कार्यवाही की जा रही है।
ये भी देखें : उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने मुस्लिम बहुल क्षेत्र में दिलाई भाजपा की सदस्यता
22 करोड़ पौध रोपण अभियान का शुभारम्भ करेंगे
कार्यक्रम में राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होगें। वन मंत्री दारा सिंह चैहान ने बतया कहा कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री, श्री योगी आदित्यनाथ प्रातः आठ बजे लखनऊ के जैतीखेड़ा वन ब्लाक ग्राम सभा जैतीखेड़ा में हरिशंकरी का रोपण कर वृक्षारोपण महाकुम्भ के अन्तर्गत 22 करोड़ पौध रोपण अभियान का शुभारम्भ करेंगे।
वन मंत्री ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती को अविस्मरणीय बनाने के लिए 9 अगस्त को गांधी जी की प्रिय वृक्ष प्रजातियों - आम, बरगद, नीम, सॉल, महुआ, कल्पवृक्ष, सहजन आदि का रोपण कर गांधी उपवन की स्थापना की जा रही है। गांधी उपवन में जन प्रतिनिधियों एवं विशिष्ट जनों की उपस्थिति में अन्तिम पौधा नक्षत्र वृक्ष, मौलश्री रोपित किया जाएगा। प्रदेशवासियों को वृक्षारोपण से जोड़ने के लिए प्रदेश के प्रत्येक जनपद में पंचवटी, हरिशंकरी, नवग्रह वाटिका एवं स्मृति वन के रूप में विशेष प्रकार के वृक्षारोपण करवाए जा रहे हैं।
ये भी देखें : अनिवार्य सेवानिवृत्ति के खिलाफ याचिका पर कोर्ट ने मांगा जवाब
वन विभाग की पौधशालाओं से निःशुल्क पौध उपलब्ध कराए गए हैं
प्रदेश के सभी शासकीय विभागों, न्यायालय परिसरों, कृषकों, संस्थाओं, व्यक्तियों, निजी व शासकीय शैक्षणिक संस्थानों, भारत सरकार के विभाग व उपक्रमों, स्थानीय निकायों तथा ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, नगर निगम, नगर पालिका परिषद, प्राधिकरण परिषद आदि, रेलवे, रक्षा, औद्योगिक इकाईयों, सहकारी समितियों एवं संस्थाओं को वन विभाग की पौधशालाओं से निःशुल्क पौध उपलब्ध कराए गए हैं।
ये भी देखें : कर्मचारी की मृत्यु के बाद कदाचार की जांच कर उसे दोषी ठहरा नहीं हो सकती वसूली
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत पंजीकृत किसानों एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को वृक्षारोपण महाकुम्भ से जोड़ा जा रहा है।
माइक्रोप्लान में ग्रामीणों की सहभागिता के साथ उनके द्वारा इच्छित प्रजातियों की संख्या का संकलन किया गया। इस प्रकार 822 विकास खण्ड, 58924 ग्राम पंचायत तथा 652 शहरी निकाय क्षेत्र में माइक्रोप्लान तैयार किया गया।