पारा मुठभेड़: 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, दो पुलिसकर्मी जख्मी

पारा के हंसखेड़ा में बुधवार देर रात पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश का कुख्यात बदमाश नरेश भाटी गोली लगने से घायल हो गया। मुठभेड़ में पुलिस ने उसके एक साथी को भी गिरफ्तार किया है। बता दें किपकड़े गए आरोपी नरेश पर 50 हजार का इनाम था।एनकाउंटर के दौरान हो रही फायरिंग में दो सिपाहियों को भी गोली लगी है।

Update:2018-02-01 09:33 IST

लखनऊ: पारा के हंसखेड़ा में बुधवार देर रात पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश का कुख्यात बदमाश नरेश भाटी गोली लगने से घायल हो गया। मुठभेड़ में पुलिस ने उसके एक साथी को भी गिरफ्तार किया है। बता दें किपकड़े गए आरोपी नरेश पर 50 हजार का इनाम था।एनकाउंटर के दौरान हो रही फायरिंग में दो सिपाहियों को भी गोली लगी है।

एसएसपी के मुताबिक़:

- एसएसपी के मुताबिक घायल बदमाश नरेश मूलरूप से गौतमबुद्ध नगर के देवटा दनकौर का रहने वाला है।

- वहीं पकड़ा गया उसका साथी कुलदीप जाटव बागपत के बसी थाना खेकड़ा का निवासी है।

- दोनों बदमाश राजधानी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आए थे, उसी दौरान पुलिस को भनक लग गई।

- पुलिस को सूचना मिली कि वो पारा के हंसखेड़ा स्थित नवनिर्मित एलडीए अपार्टमेंट के पास हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकडऩे की कोशिश की तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी।

- जवाबी फायरिंग में नरेश भाटी के पैर में गोली लगी है।

अस्पताल में इलाज जारी:

- बदमाशों समेत दो पोलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं। सबका इलाज लोकबंधु अस्पताल में हो रहा है।

- पुलिस नरेश और कुलदीप से पूछताछ कर रही है।

Similar News