Lucknow Tourist Fair: छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों की दिखी अद्भुत झलक, डायरेक्टर सुब्रत बोले- 'पर्यटन को बढ़ावा देना उद्देश्य'

Lucknow Tourist Fair: प्रदर्शनी में केंद्र राज्यों की मुख्य पर्यटन स्थल हैं। जिन्हें अलग-अलग कलाकृतियों, पोस्टर्स, डॉक्यूमेंट्री और पम्पलेट द्वारा जनता को दिखाया जा रहा है।

Report :  Shashwat Mishra
Update: 2022-08-27 18:13 GMT

लखनऊ में लगा दो दिवसीय 'टूरिस्ट फेयर': Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

Lucknow News: पर्यटन (UP Tourism) को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गोमती नगर के दयाल गेटवे कन्वेंशन सेंटर (Dayal Gateway Convention Center) में दो दिवसीय 'टूरिस्ट फेयर' का उद्घाटन उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के निदेशक अश्विनी पांडेय (Ashwini Pandey) ने किया। जिसमें छत्तीसगढ़, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश पर्यटन की प्रदर्शनी लगाई गई है।

प्रदर्शनी में मुख्य आकर्षण के केंद्र राज्यों की मुख्य पर्यटन स्थल हैं। जिन्हें अलग-अलग कलाकृतियों, पोस्टर्स, डॉक्यूमेंट्री और पम्पलेट द्वारा आने वाली जनता को दिखाया जा रहा है। बता दें कि ब्लू आई इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने इस पर्यटन प्रदर्शनी की परिकल्पना की और इसे अंजाम तक पहुंचाने में छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड की अहम भूमिका रही।

लखनऊ में लगा दो दिवसीय 'टूरिस्ट फेयर': Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

टूरिस्ट डेस्टिनेशन

कंपनी के प्रोजेक्ट्स डायरेक्टर सुब्रत भौमिक ने बताया कि कोरोना काल के बाद आम जन मानस के अंदर घूमने की ललक बढ़ गई है। इंसान अब अपनी ज़िंदगी को हंसी-ख़ुशी बिताना चाहता है। इसलिए, हम इस तरह की प्रदर्शनी लगाकर उन्हें उनके टूरिस्ट डेस्टिनेशन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

लखनऊ में लगा दो दिवसीय 'टूरिस्ट फेयर': Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

उन्होंने बताया कि हमने प्रदर्शनी को इतनी भव्यता से सजाया है, जो लोगों को आकर्षित करेगी। साथ ही, अलग-अलग असोसिएशन के 45 ट्रेवल ट्रेड मेंबर भी प्रदर्शनी में मौजूद हैं, जो लोगों को पूरा पैकेज समझाने का कार्य बेहतरी से कर रहे हैं।

लखनऊ में लगा दो दिवसीय 'टूरिस्ट फेयर': Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

राज्यों के मुख्य पर्यटक स्थलों के लिए विशेष प्लान

सुब्रत भौमिक ने अलग-अलग राज्यों के मुख्य पर्यटक स्थलों के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में, दिवाली के मौके पर बहुत सारे लोग अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ बाहर घूमने जाना चाहते हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए विशेष प्लान तैयार किये गए हैं।

Tags:    

Similar News