पीलीभीत डबल मर्डरः दो बहनों की हत्या का खुलासा जल्द, ऑनर किलिंग का शक

लड़कियों की मां का कहना है कि पुलिस उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है

Update:2021-03-24 14:33 IST

पीलीभीत : जिले में दो बहनों की हत्या के मामले में दोनों बहनों के शव  देर शाम उनके पैतृक गांव पहुंच गए लेकिन अभी तक उनका अंतिम संस्कार नहीं हो सका मृतक बहनों के घर भाजपा विधायक व सपा के नेता भी पहुंचे हुए हैं गांव में पुलिस बल भारी मात्रा में मौजूद है। बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित सोनी बिक्र फील्ड ईंट भट्टे पर बिलसंडा क्षेत्र के गांव बिलासपुर निवासी कमला देवी अपने परिवार के साथ मजदूरी करती है वही उनकी दो बेटियो की हत्या हो गयी थी भाई राम प्रताप की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।



भट्टे के मुंशी के फोन पर शौच को गई थी लड़कियां




लड़कियों के भाई राम प्रताप ने बताया की 22 मार्च की शाम को भट्टे के ही मुंशी महेश का फोन आया था जिसके बाद दोनों बहने शौच के लिए कहकर घर से निकली थी और वह काफी समय तक वापस नहीं आई जिसके बाद उनके शव मिले ।



बीजेपी विधायक पीड़ित परिवार से मिले



मृतक लड़कियों के घर पीड़ित परिवार से मिलने बीसलपुर के भाजपा विधायक रामसरन वर्मा पहुंचे और उन्होंने वहां पर पीड़ित परिवार से वार्ता की और अंतिम संस्कार करने को कहा

जिले के समाजवादी के नेता भी पहुंचे

पीड़ित परिवार से मिलने पीलीभीत जिले के समाजवादी पार्टी के नेता पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और उन्होंने पीड़ित को सांत्वना दी कि उनके साथ समाजवादी परिवार खड़ा है और वह हर संभव मदद दिलाएगा

भट्टा मालिक पर आरोप

लड़कियों की मां ने भट्टा मालिक व मुंशी और ठेकेदार पर हत्या करने का लगाया आरोप और लड़कियों की मां का कहना है कि पुलिस उन पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही हैइसलिए शवो का अंतिम संस्कार नहीं किया जा रहा

भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात

पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश ने बताया की  किसी भी तरह की अशांति ना हो और दो का विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार हो इसलिए वहां पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। पुलिस पर दोनों बहनों की भाभी ने लगाया आरोप उनका कहना है कि उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस ले गई और पुलिस ने वहां पर उनसे पूछताछ की जिसके बाद उनको लेडीस पुलिस ने पीटा।

Tags:    

Similar News