लखनऊ: काशी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय( बीएचयू) में मंगलवार को राजनीतिक और छात्रों के दो गुटों में जबरदस्त संघर्ष हुआ। टकराव का कारण चौबीस घंटे लाइब्रेरी खोलने की मांग थी। इसी को लेकर जेएनयू के छात्र और एबीवीपी के सदस्यों कहासुनी बढ़ती गई। दोनों आमने-सामने आ गए। इसके बाद बीएचयू गेट पर दोनों ओर से जमकर ईंट-पत्थर चले।
-एबीवीपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह बीएचयू के अंदर का मामला है।
-बाहर के छात्रों को इसमें हस्तक्षेप का कोई अधिकार नहीं है।
-जेएनयू के छात्र यहां पहले से आंदोलन कर रहे आइसा और निलंबित छात्रों के समर्थन में आए हैं।
-भारी संख्या में पहुंची पुलिस फोर्स ने बल प्रयोग कर जेएनयू के छात्रों और आइसा कार्यकर्ताओं को बीएचयू गेट से हटा दिया।
-एबीवीपी के सदस्य गेट पर ही उनके खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
-बीएचयू के सुरक्षाकर्मी व पुलिस अधिकारी उन्हें शांत कराने में लगे हैं।