एटा में दो अलग-अलग मामलों में संदिग्ध परिस्थितियों में मिले शव
जनपद के थाना मलावन क्षेत्र के ग्राम निगोह हसनपुर निवासी जय चंद्र (45) पुत्र नरोत्तम सिंह मलावन कस्बे के पास स्थित ठेके पर शराब पीने गया था।;
एटा: जनपद एटा में एक ही दिन अलग-अलग मामलों में पुलिस ने दो संदिग्ध शवों को बरामद किया है।
शराब पीने गये युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
जनपद के थाना मलावन क्षेत्र के ग्राम निगोह हसनपुर निवासी जय चंद्र (45) पुत्र नरोत्तम सिंह मलावन कस्बे के पास स्थित ठेके पर शराब पीने के लिए प्रातः 7:30 बजे गया था। लेकिन शराब पीने के बाद उसकी ठेके पर ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिससे गांव में हड़कंप मच गया।
प्रभारी निरीक्षक मलावन ने बताया की परिजनों की सूचना पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। लेकिन मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत के कारण पता लगते ही कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी।
प्रेम प्रसंग में भागी नाबालिक का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव
ये भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा: BJP सांसद बोले- शाहीन बाग किसी के बाप का नहीं, एक-एक को चुन कर..
जनपद के थाना निधौली कला क्षेत्र से एक मामला सामने आ रहा है। थाना निधौली कला क्षेत्र के ग्राम गहराना का रहने वाला उपेंद्र गांव के ही धनपाल सिंह की 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री नीरज को प्रेमप्रसंग के चलते घर से भगा ले गया था। दोनों जयपुर में पिछले 7 महीने से एक साथ रह रहे थे। जहां प्रेम संबंधों के चलते नीरज गर्भवती हो गई और उसने बीते दिन जयपुर के एक नर्सिंग होम में एक बच्चे को जन्म दिया।
लेकिन प्रसव के दौरान नीरज की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने परिजनों की सूचना पर कार्यवाई करते हुए मृतिका के शव को जयपुर से बरामद कर लिया। और उसके नवजात शिशु को थाना निधौली कला में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है।
प्रभारी निरीक्षक निधौली कला सुरेश बाबू कठेरिया ने जानकारी देते हुए बताया की उपेंद्र की शादी हो चुकी है तथा उसके एक पुत्र भी है। किंतु उसके प्रेम संबंध गांव की ही 17 वर्षीय नीरज नामक नाबालिग लड़की से हो गये। जिसके चलते वह उसे लेकर 7 माह पूर्व गांव से लेकर भाग गया था। जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज की गई थी। परिजनों का आरोप है कि नीरज कि उपेन्द्र ने जानबूझकर हत्या की है।
मृतिका के परिजनों ने उपेंद्र के विरुद्ध पुत्री को भगा ले जा कर हत्या करने की लिखित तहरीर दी है। पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस फरार आरोपी पति उपेंद्र की तलाश कर रही है।