शिवसेना के 18 सांसदों के साथ रामलला के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे उद्धव ठाकरे
अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी के 18 सांसदों के साथ रविवार की सुबह धार्मिक नगरी अयोध्या पहुंच गए हैं |;
अयोध्या : अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी के 18 सांसदों के साथ रविवार की सुबह धार्मिक नगरी अयोध्या पहुंच गए हैं | जहां वह विवादित परिसर में मेकशिफ्ट स्ट्रक्चर में विराजमान रामलला का दर्शन कर रहे हैं |
यह भी देखें... अयोध्या: उद्धव ठाकरे का बयान, मैंने कहा था पहले मंदिर फिर सरकार
उद्धव ठाकरे के साथ उनके बेटे और उनकी पत्नी भी हैं | इसके अलावा शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्य सभा सांसद संजय राउत भी दर्शन कार्यक्रम में शामिल है | अयोध्या में राम जन्म भूमि दर्शन मार्ग पर शिवसेना के नेताओं का ढोल नगाड़े बजाकर स्वागत किया जा रहा है |