उमा भारती को कोविंद की जीत का भरोसा, कहा- नीतीश का कदम सराहनीय

Update: 2017-06-25 11:19 GMT
उमा भारती को कोविंद की जीत का भरोसा, कहा- नीतीश का कदम सराहनीय

लखनऊ: केंद्रीय केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास तथा गंगा सफाई मंत्री उमा भारती राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद की जीत तय मान रही हैं। केंद्रीय उमा भारती आज (25 जून) को लखनऊ में थीं।

राजधानी के वीवीआईपी गेस्ट हाउस में मीडिया से बात करते हुए उमा भारती ने कहा, कि 'राष्ट्रपति पद के लिए रामनाथ कोविंद की जीत सुनिश्चित है।' उन्होंने कहा रामनाथ कोविंद को इस पद के लिए एक अच्छा उम्मीदवार बताया।

नीतीश कुमार का कदम सराहनीय

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, रामनाथ कोविंद के नाम पर सहयोगी दल भी उनकी पार्टी के साथ खड़े हैं। इसके अलावा उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बयानों पर भी सहमति जताई। नीतीश कुमार के कोविंद को समर्थन देने को उमा भारती ने सराहनीय कदम बताया। केंद्रीय केंद्रीय जल संसाधन मंत्री ने कहा, कि 'नीतीश कुमार के समर्थन के लिए हम आभारी हैं। उन्होंने राष्ट्रपति जैसे गरिमा वाले पद के लिए सही व्यक्ति को समर्थन दिया है।'

उमा भारती ने कहा कि वह आज तो लखनऊ में एनडीए के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद के स्वागत के लिए आयी हैं।

Tags:    

Similar News