संघ कार्यालय पर उपद्रवियों का उत्पात, लॉ एंड ऑर्डर पर योगी सरकार को चुनौती
योगी सरकार यूपी में लॉ एंड ऑर्डर को पटरी पर लाने में नाकाम साबित हो रही है। हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि उपद्रवी अब राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) कार्यालय को भी निशाना बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं।
रायबरेली: योगी सरकार यूपी में लॉ एंड ऑर्डर को पटरी पर लाने में नाकाम साबित हो रही है। हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि उपद्रवी अब राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) कार्यालय को भी निशाना बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला रायबरेली का है। जहां बीती देर रात बेखौफ उपद्रवियों ने सरकार को चुनौती देते हुए आरएसएस कार्यालय पर जमकर उत्पात मचाया और तोड़फोड़, आगजनी करते हुए फरार हो गए। पुलिस बस जांच का ढिंढोरा पीटती रही।
रायबरेली शहर कोतवाली के रेलवे स्टेशन से चंद कदमों की दूरी पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब कुछ उपद्रवियों ने संघ कार्यालय पर धावा बोल दिया और जमकर उत्पात मचाया। उपद्रवी यहीं नहीं रुके, बल्कि उन्होंने संघ कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की और कार्यालय को आग के हवाले कर दिया।
यह भी पढ़ें .... RML केस: सरकार ने तुरंत लिया एक्शन, मर्च्युरी का गार्ड और सुपरवाइजर बर्खास्त
गनीमत थी आग ने विकराल रूप नहीं लिया। जिससे जानमाल की हानि होने से बच गई। रेलवे स्टेशन से चंद कदम दूर घंटों के उत्पात की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को उपद्रवी तो नहीं मिले पर उन्होंने पूछताछ के नाम पर स्थानीय लोगों से बातचीत जरूर की।
सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में संघ कार्यालय में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना जंगल में आग की तरह फैली और प्रदेश सरकार भी इससे अछूती नहीं रही। सुबह ही सूबे के ग्राम विकास मंत्री महेंद्र सिंह रायबरेली संघ कार्यालय पहुंचे। उन्होंने हालात का जायजा लिया और कहा कि ये निश्चित ही बड़ी घटना है और बहुत कुछ हो सकता था। उन्होंने कहा कि जल्द ही अपराधी हमारी गिरफ्त में होंगे। हमारी पुलिस अच्छा काम करती है।