जे पी नड्डा ने किया सुपर स्पेशिएलिटी ब्लॉक का शिलान्यास, अनुप्रिया पटेल भी हुई शामिल
इलाहाबाद: यूपी विधान सभा चुनाव आने को हैं जिसके चलते अब सियासी पार्टियां बेहद तेजी से काम करती नजर आ रही है। बुधवार को स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा ने इलाहाबाद के एसआरएन हॉस्पिटल परिसर में बनने वाले सुपर स्पेशिएलिटी ब्लॉक का शिलान्यास किया। कार्यक्रम के वक्त अनुप्रिया पटेल भी मौजूद रही। जे पी नड्डा का कहना है कि 150 करोड़ की लागत से बनने वाले इस सेंटर से स्थानीय जनता को काफी फायदा मिलेगा।
क्या कहा जेपी नड्डा ने
-जेपी नड्डा ने शहर में 120 करोड़ की लागत से इलाहाबाद में बनने वाले एक कैंसर इंस्टिट्यूट का भी ऐलान किया है।
-प्रदेश के 7 जिलों में कैंसर केयर सेंटर बनाने का भी ऐलान किया गया।
-नड्डा ने कहा है कि मोदी सरकार के 5 साल पूरे होने के पहले इलाहाबाद में 10 हज़ार करोड़ की योजनाओं को अमली जामा पहनाया जायेगा।
-जेपी नड्डा का आरोप है कि स्वास्थ्य की मदद के लिए मिले पैसों को राज्य सरकार प्रयोग में नहीं ला रही।
-केंद्र सरकार के पास स्वास्थ्य सेवाओं के लिए राज्य सरकार का 1733 करोड़ रुपए जमा हैं।
-जिससे वह सेवाओं को और अच्छा कर सकती है।