केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, एक महीने का वेतन भी दिया

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि कल कश्मीर के पुलवामा जिले में हमारे 40 से ज्यादा सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए। इस घटना से पूरे देशवासियों में आक्रोश है। पड़ोसी देश पाकिस्तान के इशारे पर आतंकवादियों के इस कायराना हरकत की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है।

Update:2019-02-15 20:31 IST

मिर्जापुर: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कल कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवानों की शहादत पर दु:ख प्रकट किया और साथ ही घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की ईश्वर से कामना की हैं। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए दु:ख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की हैं।

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने दु:ख की इस घड़ी में अपना एक महीने का वेतन शहीदों हेतु समर्पित करने का निर्णय लिया है।

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि कल कश्मीर के पुलवामा जिले में हमारे 40 से ज्यादा सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए। इस घटना से पूरे देशवासियों में आक्रोश है। पड़ोसी देश पाकिस्तान के इशारे पर आतंकवादियों के इस कायराना हरकत की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है।

हम प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि इस कायराना हरकत के लिए आतंकवादियों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाया जाए।”

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आज इस घटना से एक बार फिर हमारे जेहन में तीन साल पहले कश्मीर के उरी सेक्टर में शहीद हुए जवानों की याद ताजा हो गई। उरी में भी आतंकियों ने रात के अंधेरे में अचानक हमला किया था, जिसमें हमारे कई जवान शहीद हो गए थे।

हालांकि इस घटना के बाद हमारी सेना ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया था और सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए आतंकियों की कमर तोड़ दी थी। आतंकियों को एक बार फिर इसी तरह का मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें...पुलवामा हमला: शहीद प्रदीप के परिजनों से मिले अखिलेश यादव, कही ये बड़ी बात

Tags:    

Similar News