कटेरिया ने कहा- पागलों जैसा बयान नहीं दें आजम खान
कठेरिया भीमराव अंबेडकर विवि में 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' सेमिनार में आए थे। आजम के पीएम मोदी के पाक दौरे पर दिए बयान पर कटेरिया ने कोसा। मोदी के पाक दौरे को लेकर आजम ने बयान दिया था।
आगरा: केन्द्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री राम शंकर कटेरिया ने मंगलवार को यूपी के मिनिस्टर और सपा नेता आजम खां को पागलों की तरह बयान नहीं देने की सलाह दी। कटेरिया ने कहा कि आजम खान पीएम नरेन्द्र मोदी के लिए पागलों जैसा बयान दे रहे हैं जिससे उन्हें बाज आना चाहिए।
क्या है पूरा मामला?
-कटेरिया भीमराव अंबेडकर विवि में 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' सेमिनार में आए थे।
-आजम के पीएम मोदी के पाक दौरे पर दिए बयान पर कटेरिया ने कोसा।
-मोदी के पाक दौरे को लेकर आजम ने बयान दिया था।
-आजम ने कहा था कि पाक दौरे के समय मोदी ने दाउद से मुलाकात की थी।
आजम के बयान से हंगामा
-आजम के अनुसार इसके फोटोग्राफ उनके पास मौजूद हैं
-आजम के बयान पर बीजेपी और कांग्रेस ने भी उन्हें कोसा था।
-आजम के बयान पर देश में चर्चाओं का दौर चला।