Lucknow: लखनऊ में छात्राओं को केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कराया नशा न करने का संकल्प
Lucknow: लखनऊ में मंगलवार को केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर में नशामुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के तहत हजारों छात्र छात्राओं युवा को नशे के खिलाफ जागरूक किया है।;
Lucknow: लखनऊ में मंगलवार को केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद कौशल किशोर (MP Kaushal Kishore) द्वारा चलाए जा रहे। नशामुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल (drug free society movement campaign skills) के तहत चंद्रिका देवी रोड बीकेटी लखनऊ (Chandrika Devi Road BKT Lucknow) में जीसीआरजी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस (GCRG Group of Institutions) के चेयरमैन डॉ. अभिषेक (Chairman Dr. Abhishek) द्वारा आयोजित नशा न करने के संकल्प कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर पहुंचे।
वहां उपस्थित हजारों छात्र छात्राओं युवा को नशे के खिलाफ जागरूक किया। सभी को अपनी जिंदगी में नशा न करने, अपनी दोस्ती नशा मुक्त दोस्ती बनाने और अपना परिवार, अपना समाज और अपने देश को नशा मुक्त बनाने में अपना योगदान देने का संकल्प कराया।
दोस्तों के चक्कर में आकर शौक में करने लगते हैं नशा: कौशल किशोर
कौशल किशोर ने कहा कि नशा करने वाले खुद नशा नही करते हैं, बल्कि कम उम्र के लोगों को टारगेट बनाकर उन्हें नशे के दुनिया में धकेलने का कार्य करते हैं। ज्यादातर युवा अपने दोस्तों के चक्कर में आकर शौक में नशा करने लगते हैं। फिर नशा उनकी आदत बन जाता है, जिसके दुष्परिणाम सभी जानते हैं।
कौशल किशोर ने कहा कि उनका खुद का लड़का आकाश किशोर नशे की वजह से इस दुनिया में नहीं है। वह स्वयं सांसद और पत्नी विधायक होने के बावजूद भी अपने लड़के को नहीं बचा पाए। इसलिए सभी लोग नशे से दूर रहे, अपनी दोस्ती नशामुक्त दोस्ती रखें। इस अवसर पर बीकेटी चेयरमैन अरुण सिंह गप्पू, सदाशिव मिश्रा, संजय सिंह , जगदंबा त्रिपाठी , के के अवस्थी व अन्य लोग उपस्थित रहे।