Smriti Irani Amethi Daura: योगी से मिलने के बाद स्मृति ईरानी अमेठी रवाना, विकास-कार्य बने चर्चा का विषय
Smriti Irani Amethi Daura: केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी आज सुबह लखनऊ पहुंची। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
Smriti Irani Amethi Daura: केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी आज सुबह लखनऊ पहुंची। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री ने योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र के विकास कार्यों की चर्चा की। इसके बाद वह अमेठी के लिए रवाना हो गई।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दोपहर12.30 बजे दिछौली गांव में जन चौपाल कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। इसके बाद एक और जनचौपाल मे दोपहर 3.20 बजे दादरा में उपस्थित होंकर जन समस्याओं को सुनेगी। स्मृति ईरानी के पूरे दिन के कार्यक्रम के तहत शाम 6 बजे करनाईपुर में जन चौपाल कार्यक्रम में शामिल होंगी।
कई कार्यक्रमों में शामिल हुई केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
इसके अलावा वह गेस्ट हाउस मुंशीगंज में रात्रि विश्राम करके दूसरे दिन कई कार्यक्रमों में शामिल होंगी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अगले दिन 10 बजे जयपुरिया स्कूल का उद्घाटन करेंगी। वह वहां छात्रों को टेबलेट का वितरण करने के बादपीएम स्वनिधि,स्वामित्व योजना के लाभार्थियों से संवाद करेंगी। इसके तुरंत बाद दोपहर 1 बजे ओदारी गांव में जन चौपाल कार्यक्रम में पहुंचेगी। फिर 2:30 बजे दाउदनगर में पेट्रोल पंप का शुभारंभ करेंगीं।
अमेठी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पिछले महीने 9 अप्रैल को एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचीं थी। जहां उन्होंने परैया नमकसार चौराहे पर आयोजित धन्यवाद व कन्या भोज में भाग लिया था। अब एक बार फिर वह अमेठी पहुंची है।