कोरोना से बचाव को लेकर बलिया में रेत पर दे दिया अनोखा संदेश

रूपेश कहते हैं कि मेरा उद्देश्य है कि लोग अपना बचाव स्वयं करें। अभी तक इस बीमारी का कोई इलाज नहीं आया है। चीन से फैला यह संक्रमण  वर्तमान समय में विश्व के 150 से अधिक देशों को अपनी चपेट में ले चुका है। रुपेश ने बताया कि इस कलाकृति के जरिये वह यह संदेश देना चाहते हैं कि यदि आम लोग बचाव को लेकर चौकस रहेंगे तो वह कोरोनावायरस से अपना बचाव करने में सफल होंगे।

Update:2020-05-23 14:34 IST

बलियाः बलिया जिले के बांसडीह में कोरोना वायरस से बचाव के लिए एक सैंड आर्टिस्ट ने रेत पर उकेर कर कलाकृति के जरिये अनोखा संदेश दिया है ।

बलिया जिले के बांसडीह तहसील के खरौनी गाँव में सेंड आर्टिस्ट रूपेश कुमार सिंह ने सफेद बालू पर लगभग 60 फिट लम्बाई में अपनी कलाकृतियों के माध्यम से चित्रण कर कोरोना योद्धाओं को सम्मान तो दिया ही है, इसके साथ ही कोरोना महामारी को लेकर अनोखा जागरूकता अभियान चलाकर इसके प्रति आम लोगों को प्रेरित व आगाह भी किया है।

रेत पर उकेरी अद्भुत कलाकृति

वाराणसी के काशी विद्यापीठ में फाइन आर्ट्स के अंतिम वर्ष के छात्र रूपेश ने अपनी अद्भुत कलाकृति को रेत पर उकेर कर कोरोना के उद्भव से लेकर इसके संक्रमण को विस्तार से प्रदर्शित किया है।

आर्टिस्ट रूपेश ने हाथ मत मिलाइए, नमस्ते करिये, मास्क लगाकर चलिए, हाथ हमेशा धोते रहिये, रोकथाम सिर्फ जागरुकता से होगी, बेवजह अपने चेहरे व मुंह को न छुएं, अगर बार-बार छूते हैं तो बार-बार सैनिटाइजर हाथ में लगाएं या हैंडवाश से हाथ को धोएं, अधिक भीड़ भाड़ में न जाये तथा एक हफ्ते से अधिक समय तक खांसी बुखार व सिर दर्द हो तो स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दें, को रेत पर उकेरा है। रुपेश ने हेल्पलाइन नंबर को भी रेत पर दर्शाया है।

बांसडीह तहसील के राजा गांव खरौनी के निवासी श्री सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए यह रेत आकृति बनाई है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए कोरोना वारियर्स जिस तरह स्वयं के प्राण को जोखिम में डालकर जीजान से जुटे हुए हैं, उनके सम्मान का उन्होंने प्रयास किया है।

रूपेश कहते हैं कि मेरा उद्देश्य है कि लोग अपना बचाव स्वयं करें। अभी तक इस बीमारी का कोई इलाज नहीं आया है। चीन से फैला यह संक्रमण वर्तमान समय में विश्व के 150 से अधिक देशों को अपनी चपेट में ले चुका है। रुपेश ने बताया कि इस कलाकृति के जरिये वह यह संदेश देना चाहते हैं कि यदि आम लोग बचाव को लेकर चौकस रहेंगे तो वह कोरोनावायरस से अपना बचाव करने में सफल होंगे।

अन्नपूर्णा गर्ग ने की सराहना

संयुक्त मजिस्ट्रेट अन्नपूर्णा गर्ग ने आर्टिस्ट रूपेश के इस अद्भुत पहल की प्रशंसा की है। सैंड आर्टिस्ट रूपेश ने लोकसभा के विगत चुनाव के समय वोट देने की अपील के लिए रेत पर कलाकृति 'मत' दो के संदेश लिखकर सुर्खियां बटोरी थी। उन्होंने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पिछले भारत दौरा के समय अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही ताजमहल का चित्र रेत पर उकेरा था था तथा हिंदी में नमस्ते ट्रंप व अंग्रेजी में वेलकम टू इंडिया लिखा था। रूपेश की मंशा विश्व कीर्तिमान स्थापित कर वर्ल्ड रिकार्ड बनाकर देश का नाम रोशन करने की है।

बलिया से अनूप हेमकर की रिपोर्ट

Tags:    

Similar News